Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 5 कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, छत-दीवारें टूटीं; आगामी सप्ताह भर में कई और अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 01:35 PM (IST)

    बरेली के रहपुरा चौधरी में बिना स्वीकृत नक्शे के बसाई जा रही पांच अवैध कालोनियों पर बीडीए ने बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त किया। चेतावनी के बावजूद निर्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    राहपुरा चौधरी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करता बीडीए का बुलडोजर। सौ. बीडीए

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के रहपुरा चौधरी में अवैध रूप से बसाई जा रही पांच कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से कालोनाइजरों में खलबली मच गई। कार्रवाई के दौरान कब्जेदार मौके से फरार हो गए। अफसरों ने आगामी दिनों में भी इसी तरह अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास प्राधिकरण की ओर से बीते कुछ समय से अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. के निर्देश पर रहपुरा चौधरी में बिना नक्शा स्वीकृत किए ही बसाए जा रहे पांच अलग-अलग कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

    चेतावनी देने के बाद भी नहीं रोका निर्माण 

    उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि गुरुवार को प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने इज्जतनगर थानाक्षेत्र के रहपुरा चौधरी में इकराम बेग व अन्य लोगों द्वारा 7000 वर्गमीटर, 5000 वर्गमीटर व 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन अवैध कालोनियों का निर्माण करते पाया। जिसे पूर्व में चेतावनी देने के बाद भी निर्माण नहीं रोका गया। इस पर गुरुवार को कार्रवाई की गई।

    अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई 

    वहीं, छत्रपाल आदि द्वारा रहपुरा चौधरी में ही 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल और शोएब, मुनीफ, मोहनिस व अन्य द्वारा लगभग पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, साइड आफिस, भूखंडों का चिह्रांकन करते पाया गया। अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया गया।

    बताया कि शहरी क्षेत्र में विकास प्राधिकरण की स्वीकृति देखकर ही आमजन भूखंडों की क्रय की किया जाए। बताया कि आगे भी प्राधिकरण की ओर से नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल कुमार, सुनील कुमार व अवर अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम एवं अन्य अधिकारी रहे।

    सीकरी गेट पर चले बुलडोजर ने स्लैब व सीढ़ियां तोड़ीं

    वहीं दूसरी ओर,  चंदौसी में नगरपालिका कर्मचारियों ने बुलडोजर से सीकरी गेट पर नाले व सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान बुलडोजर ने नाले व नाली पर बनी स्लैब व सीडियां तोड़े गए। नगर के चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है और गुरुवार को सड़क व नाले पर किए दुकानदारों के अवैध कब्जे को हटाने के लिए ईओ कृष्ण कुमार सोनकर की अगुवाई में नगर पालिका टीम ने पीएसी के जवानों के साथ बुलडोजर लेकर सीकरी गेट पहुंच गए।

    जहां पर टीम ने बुलडोजर से दुकानों व मकान के आगे स्लैब, सीड़ियां, छज्जे, बोर्ड आदि बनाकर किया गया अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया। टीम की सख्ती और बुलडोजर को चलता देखकर अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई और लोगों ने खुद ही मकान व अपनी दुकानों के आगे स्लैब को तोड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान टीम ने लोगों को चेतावनी दी अगर चिंहित किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया तो उससे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

    इसके साथ टीम ने संभल गेट में भी अतिक्रमण हटवाया। ईओ कृष्ण कुमार सोनकर ने कहा कि लगातार शहर में लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने को लोगों को निर्देशित किया जा रहा है और खुद पालिका की टीम अतिक्रमण को चिन्हित करके हटा रही है। यह अभियान शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने तक जारी रहेगा। इस दौरान ऋषभ कुमार, सुनील कुमार, प्रियंका सिंह, अवनेश गुप्ता,आशीष कुमार, अरविंद कुमार, प्यारे लाल आदि शामिल रहे।