Firozabad Bandh: बिजली संकट-GST छापे के विरोध में बाजार बंद, मार्केट में दिखा मिला-जुला असर
Firozabad Bandh Update News संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा जिला प्रशासन और अधिकारियों के विरुद्ध रविवार को बाजार बंदी का ऐलान किया गया। कई व्यापारिक संगठ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad Bandh Update News: संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा बिजली संकट, सर्वे और छापे जैसी कार्रवाई के विरोध में रविवार को बाजार बंदी की गई है। सुबह 11 बजे तक सुभाष तिराहा से घंटाघर तक मुख्य बाजार नहीं खुला। बाजारों में पुलिस फोर्स तैनात है। बंदी सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुबह से सक्रिय हैं। हालांकि मुख्य बाजार को छोड़कर अन्य स्थानों पर दुकानें खुली हुई हैं।

बंद के दौरान तैनात पुलिसबल।
अभियान के खिलाफ बंद
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट, नगर निगम द्वारा अतिक्रमण, पॉलिथीन अभियान चलाने, खाद्य विभाग, जीएसटी सहित अन्य विभाग द्वारा सर्वे व छापेमारी के विरोध में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को बाजार बंद की घोषणा की गई है। इसे सफल बनाने के लिए शनिवार को बाइक रैली निकाल कर समर्थन भी मांगा गया।
ये भी पढ़ेंः Bareilly News: रिश्वत मांगने वाली सीओ डा. दीपशिखा का तबादला, गोंडा पीएसी में बनाई सहायक सेना नायक
ये भी पढ़ेंः संडे की शाम आगरा का बनाया है प्लान तो देख लीजिए ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन; सिकंदरा हाईवे पर गाड़ियां बैन
कुछ संगठनों ने वापस ले लिया था बंद से समर्थन
कई व्यापारिक संगठनों ने बंदी का समर्थन वापस ले लिया था। रविवार को इसका मिलाजुला असर दिखा। सुभाष तिराहा, गांधी पार्क, सेंट्रल चौराहा, सदर बाजार सहित घंटाघर तक मुख्य बाजार बंद रहा। वहीं दूसरी ओर कोटला रोड, जलेसर रोड, सुहाग नगर, रसूलपुर स्थित गड्ढा बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में दुकानों खुली रहीं, जहां लोग खरीदारी भी करते रहे। कई दुकानदार आधे शटर गिरकर दुकानें खोल कर बैठे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।