Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजाबाद SDM से मिलने के बाद शिलांग के युवक की मौत, क्या थी वजह? फोन पर धमकी दे रहा था अंजान व्यक्ति

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:27 AM (IST)

    शिलांग से आगरा घूमने आए हबीबुल्ला खान नामक एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से मिलने के कुछ घंटे बाद स्टेशन रोड पर वह अचेत अवस्था में मिला था। परिजनों का कहना है कि आगरा आने के बाद उसे कोई फिरोजाबाद एसडीएम से मिलने के लिए धमका रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह को अपनी समस्या बताता शिलांग का युवक : जागरण

    संस, जागरण. शिकोहाबाद (फिरोजाबाद): शिलांग से आगरा घूमने आए युवक की सोमवार दोपहर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से मुलाकात करने के कुछ घंटे बाद मृत्यु हो गई। स्टेशन रोड पर नेहा चौराहा के निकट वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अस्तपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आशंका है कि गर्मी के कारण उसकी मृत्यु हुई है। आगरा आने के बाद उसे कुछ दिन से कोई फोन करके एसडीएम से न मिलने पर कार्रवाई की धमकी दे रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को तहसील परिसर के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। एसडीएम डा. गजेंद्र सिंह शिकायतें सुने रहे थे। दोपहर सवा एक बजे 29 वर्षीय युवक उनके पास पहुंचा। उसने बताया कि उसका नाम हबीबुल्ला खान है। वह मेघालय की राजधानी शिलांग के माव्बाह, टेंडर चाइल्ड स्कूल के पास रहता है।

    एसडीएम से न मिलने पर कार्रवाई की फोन पर मिल रही थी धमकी

    सात जून को आगरा में अपने कुछ परिचितों के पास आया था। यहां आने के बाद कोई उसे दो दिन से फोन करके धमका रहा है। फोन करने वाला कहता है कि शिकोहाबाद एसडीएम से जाकर मिलो। अगर नहीं मिले तो तुम्हारे विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसलिए में बस से यहां तक आपसे मिलने आया हूं। आप फोन करने वाले से बात कर लीजिए। ये कहते-कहते उसकी आवाज लड़खड़ाने लगी।

    एसडीएम ने एसआइ त्रिभुवन सिंह को उसकी बात सुनकर समस्या का निदान करने के लिए कहा। हबीबुल्लाह ने एसआइ से पानी मांगा। एसआइ ने पानी पिलाया और अपने साथ थाने ले गए। शाम चार बजे हबीबुल्लाह थाने से डेढ़ किमी दूर स्टेशन पर चक्कर आने के बाद गिर पड़ा।

    गर्मी से मृत्यु की आशंका, थाने से रेलवे स्टेशन के लिए निकला था

    स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। वहां उपचार के दौरान कुछ देर में ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अस्पताल और स्टेशन रोड पर जांच के लिए पहुंच खेड़ा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने गर्मी से मृत्यु होने की आशंका जताई है।

    वहीं पूछताछ करने वाले एसआइ का कहना है कि उन्होंने युवक के बयान नोट कर लिए थे। युवक ने इसके बाद आगरा जाने के लिए रेलवे स्टेशन का पता पूछा और रुपये न होने की बात बताई तो उन्होंने 500 रुपये उसे दिए थे। तब तक सब ठीक था। इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है।