Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News: बिजली विभाग की नई व्यवस्था से अब लाइन में लगने का झंझट खत्म, बिल जमा करने अपनाएं ये प्रक्रिया

    QR Code Bill Payment Firozabad News विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था। विद्युत सबस्टेशन कैश काउंटरों के साथ बिल पर भी उपलब्ध रहेगा कोड। अभी ये सुविधा शहरी क्षेत्र के उपभाेक्ताओं के लिए शुरू की है। उपभाेक्ता स्कैन के बाद दस अंकों वाला आइडी अंक डालने के बाद कुछ आसान प्रक्रिया से अपना बिल जमा कर सकेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    अब क्यूआर कोड से करें बिजली बिल का भुगतान।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। QR Code Bill Payment, Firozabad News: अब शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता क्यूआर कोड के माध्यम से भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे। बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें शहर व 10 अंकों की आइडी नंबर डालने के बाद बिल से संबंधित जानकारी उपभोक्ता के सामने होगी। शहरी क्षेत्र में 98 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। इसमें 20 हजार से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

    क्यूआर कोड से जमा कर सकेंगे बिल

    विद्युत विभाग द्वारा कैश काउंटरों के साथ आनलाइन बिल जमा कराने की सुविधा दी गई है। अधीक्षण अभियंता शहर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बिल जमा करने की सुविधा को आसान बनाया जा रहा है। इसके लिए क्यूआर कोड के माध्यम से बिल जमा कराने की सुविधा प्रारंभ हो गई है।

    ये भी पढ़ेंः Liquor Shop Closed: यूपी में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, भांग के ठेके भी नहीं खुलेंगे; आदेश जारी

    यह क्यूआर कोड समस्त विद्युत कार्यालय, उपखंड कार्यालय, सबस्टेशन व कैश काउंटरों पर चस्पा करा दिए गए हैं। इसके साथ मीटर रीडर के माध्यम से घरों में पहुंचने वाले बिल पर भी क्यूआर कोड उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ेंः Asian Games 2023: कौन हैं किरन बालियान; जिन्होंने एशियन गेम्स में देश को दिलाया पहला एथलेटिक पदक, पढ़िए

    स्कैन करने के बाद अपनाएं ये प्रक्रिया

    अपना बिल जाम करने के लिए उपभोक्ता क्यूआर कोड को स्कैन करें। इसको क्लिक करने यूपीपीसीएल की बिलिंग साइट खुल जाएगी। इसमें 10 अंकों का आइडी नंबर डालने के बाद नाम, पता व बिल की राशि दिखने लगेगी। इसके बाद उपभोक्ता क्रेडिट, डेविट कार्ड के साथ आनलाइन अपना बिल जमा कर सकेंगे।

    मीटर के माध्यम से करें बिजली का प्रयोग

    अधीक्षण अभियंता ने समस्त उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि मीटर से ही बिजली का प्रयोग करें। बिजली चोरी करने पर चार गुणा से अधिक जुर्माना जमा करना पड़ेगा, जिसे जमा कराना आसान नहीं होगा। विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार करने को कहा है। चेतावनी दी है कि किसी उपभोक्ता की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।