Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ‍िरोजाबाद में सिक्सलेन के पास अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर, व‍िप्रा की कार्रवाई से मची खलबली

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    फिरोजाबाद में जलेसर रोड पर सिक्सलेन के पास विप्रा ने एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। बिना नक्शा पास कराए बन रही इस कॉलोनी में बाउंड्री वाल समेत कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। विप्रा अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अनियोजित विकास को रोका जा सके और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।

    Hero Image
    सिक्सलेन के पास अवैध कॉलोनी पर विप्रा का गरजा बुलडोजर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। जलेसर रोड पर सिक्सलेन के निकट बस रही अवैध कॉलोनी पर बुधवार दोपहर एक बजे फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) का बुलडोजर गरजा। विप्रा के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध कालोनी में बाउंड्री वाल सहित अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इससे कालोनालइजरों में खलबली मची रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की सख्ती के बाद भी विप्रा सीमा में टूंडला से सिरसागंज तक सिक्सलेन, हाईवे और मुख्य मार्गों के सहारे तमाम अवैध कालोनियां बसती जा रही हैं। अनियोजित विकास होने से इन कालोनियों में प्लाट खरीदने वालों को सड़क, बिजली, पानी, सीवर जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इन अवैध कालोनियों को लेकर शासन-प्रशासन में निरंतर शिकायत हो रही हैं। फिर भी कालोनाइजरों द्वारा मनमानी से बाज नहीं आ रहे।

    विप्रा उपाध्यक्ष ऋषि राज के निर्देश पर विप्रा की टीम दोपहर में जलेसर रोड पर सिक्सलेन के निकट मौजा पचवान में पहुंची। इसके बाद स्थलीय जांच के बाद अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई।

    विप्रा के सहायक अभियंता राकेश तोमर ने बताया कि मौजा पचवान में सर्वेश बघेल द्वारा बिना नक्शा पास कराए 1500 वर्गमीटर भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी, जिसका जेसीबी से ध्वस्तीकरण कराया गया है। उन्होंने बताया कि विप्रा सीमा में अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। मौके पर जेई प्रदीप कुमार, धनेश कुमार, बेअंत सिंह के अलावा पुलिस फोर्स तैनात रहा।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ के बाद अब यूपी के इस ज‍िले में बढ़ेंगे जमीनों के सर्कि‍ल रेट, प्रशासन ने शुरू की तैयारी