Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anuj Chaudhary News: संभल से ट्रांसफर के बाद अब फ‍िरोजाबाद में अनुज चौधरी का इंतजार, कब करेंगे ज्‍वॉइन?

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:59 PM (IST)

    फिरोजाबाद में नए ग्रामीण एसपी के रूप में अनुज चौधरी की नियुक्ति हुई है। त्रिगुण बिशेन के तबादले के बाद अनुज चौधरी को यह पद मिला है। संभल में हिंसा के बाद अपने बयानों के कारण वह चर्चा में रहे थे। उनके पदभार ग्रहण करने से पहले ही सोशल मीडिया पर लोग उनका स्वागत कर रहे हैं और उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं।

    Hero Image
    आने से पहले चर्चाओं में रहे एसपी अनुज चौधरी।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिशेन को शासन ने बुधवार को प्रोन्नत कर आईपीएस कैडर दे दिया। इसके साथ ही उनका तबादला पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद के पद पर कर दिया गया। उनके स्थान पर यहां अपर पुलिस अधीक्षक संभल रहे अनुज चौधरी को भेजा गया है। जिले के लोग उनके ज्वॉइन करने से पहले ही इंटरनेट मीडिया पर फोटो लगाकर और बधाई देकर स्वागत कर रहे हैं। यहीं बाजार और चौराहों पर दिनभर उनको लेकर चर्चा होती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में हिंसा के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे अनुज चौधरी पिछले माह सीओ से एएसपी पद पर पदोन्नत हुए हैं। वह वर्ष 2012 में खेल कोटे से पीपीएस अधिकारी के रूप में भर्ती हुए। दो अगस्त को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 29 डिप्टी एसपी के नामों पर चर्चा के बाद उनकी प्रोन्नति हुई थी। वह फ्री स्टाइल कुश्ती की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके हैं।

    वह सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से झड़प के बाद पहली बार चर्चा में आए थे। उनके एक बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये एक पहलवान की बात है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शनिवार या रविवार को ज्वॉइन कर सकते हैं, लेकिन उनकी चर्चाएं हर जगह होती रहीं।

    यह भी पढ़ें- संभल ह‍िंसा के बाद चर्चा में आए अनुज चौधरी का ट्रांसफर, अब इस ज‍िले में संभालेंगे ASP ग्रामीण की ज‍िम्‍मेदारी