Ansal Group पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा, जांच में 217 करोड़ की संपत्तियों आईं सामने
ED की जांच में अंसल समूह की 217.80 करोड़ रुपये की 62 संपत्तियां सामने आई हैं। ये संपत्तियां प्रणव अंसल और उनके सहयोगियों के नाम पर हैं। निवेशकों से ठगी के मामले में ईडी ने अंसल समूह के कई ठिकानों पर छापे मारे। समूह पर उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा और पंजाब में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें 135.51 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का आरोप है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में अंसल समूह की 217.80 करोड़ रुपये की 62 संपत्तियां सामने आई हैं। संपत्तियों अंसल समूह के संचालक प्रणव अंसल, उनके स्वजन व सहयोगियों के नाम दर्ज हैं। ईडी ने छापेमारी के दौरान संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज व एक मोबाइल कब्जे में लिया है।
ईडी ने निवेशकों से ठगी के मामले में अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एपीआइएल) के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली व गुरुग्राम स्थित आठ स्थानों पर छापा मारा था। छानबीन में सामने आया कि अंसल समूह के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कंपनी पर कई राज्यों में दर्ज हैं मुकदमे
इन मुकदमों में निवेशकों से 135.51 करोड़ रुपये से अधिक रकम हड़पे जाने का आराेप है। ईडी ने कंपनी के संचालकों व अधिकारियों को पूर्व में नोटिस देकर कई जानकारियां मांगी गई थीं पर उनकी ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया। ईडी मामले की और गहना से जांच कर रहा है।
निवेशकों की रकम को 174 कंपनियाें के माध्यम से डायवर्ट किया गया था। कई बैंक खातों की भी पड़ताल की जा रही है। सहयोगी कंपनियों की भी जांच की जा रही है। अंसल एपीआइ द्वारा निवेशकों से ठगी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते दिनों कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
सरकारी भूमि कब्जाने का भी आरोप
अंसल समूह के संचालकों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करने के भी गंभीर आरोप हैं। निवेशकों ने अंसल समूह के संचालक प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुनील गुप्ता व अन्य के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए थे, जिन्हें आधार आधार बनाकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।