Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी युगल के रंगरेलियां मनाने की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस ने सील कर दिया रेस्टोरेंट

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 08:27 PM (IST)

    प्रेमी युगल के रंगरेलियां मनाने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने एटा चौराहा के समीप स्थित रेस्टोरेंट पर छापा कार्रवाई की। प्रेमी जोड़े नहीं मिले लेकिन मानक पूरे न होने और आए दिन आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना पर रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने फोर्स के साथ दोपहर दो बजे रेस्टोरेंट पर छापा मारा।

    Hero Image
    प्रेमी युगल के रंगरेलियां मनाने की सूचना पर प्रशासन ने रैस्टोरेंट को किया सीज

    संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद। प्रेमी युगल के रंगरेलियां मनाने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने एटा चौराहा के समीप स्थित रेस्टोरेंट पर छापा कार्रवाई की। प्रेमी जोड़े नहीं मिले लेकिन मानक पूरे न होने और आए दिन आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना पर रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत मिलने पर एसडीएम विवेक मिश्रा के निर्देशन में नायब तहसीलदार अवनीश कुमार और इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने फोर्स के साथ दोपहर दो बजे रेस्टोरेंट पर छापा मारा। परंतु वहां प्रेमी जोड़े नहीं मिले। रेस्टोरेंट पर काम करने वाले एक कर्मचारी को पुलिस थाने पर लेकर आई। रेस्टोरेंट को भी सील कर दिया गया।

    रेस्टोरेंट का नहीं है रजिस्ट्रेशन

    नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई। रेस्टोरेंट का कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं है और न ही उनके पास किसी तरह का कोई प्रपत्र हैं। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 से पहले बड़ा सियासी फेरबदल, RLD ने सपा के साथ किया गठबंधन; इतनी सीटों पर बनी बात