Firozabad News: हादसों से भरा रहा शुक्रवार, फिरोजाबाद में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत
Firozabad Road Accident News फिरोजाबाद में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। दो घटनाएं थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर और एक घटना पचोखरा क्षेत्र में हुई। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम गृह में रखवाए हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad Accident: शुक्रवार को तीन स्थानों पर हुई सड़क हादसों की वजह से चीख पुकार मची रही। कुल 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 29 लोग घायल हो गए। दो घटनाएं थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और एक घटना पचोखरा क्षेत्र में हुई।
शुक्रवार सुबह 5.30 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा−लखनऊ एक्सप्रेस−वे के 54 किलोमीटर पर अयोध्या से मंदिरों के दर्शन कर मथुरा-वृंदावन लौट रहे गुजरात और दादर नगर हवेली के श्रद्धालुओं ट्रैवलर आगे खड़े कंटेनर में घुस गया। इस घटना में पांच की मृत्यु हो गई।
रात में थाना पचोखरा क्षेत्र में एटा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत के बाद पीछे से आई रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए। पचोखरा पुलिस दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग दावत खाकर अपने-अपने घर लौट रहे थे।
टूरिस्ट बस हादसे में पांच की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात टूरिस्ट बस खड़े डंपर में घुस गई। जिससे महिला सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 20 घायल हैं, उनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में सवार लोग मथुरा में बालक का मुंडन करवा कर लखनऊ लौट रहे थे। घटना में बालक के पिता की भी मृत्यु हुई है। घटना के समय बस का चालक नशे में था। लखनऊ से बच्चे का मुंडन करवाने मथुरा गया परिवार रात को लौट रहा था। 10:30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 पर उनकी बस (यूपी 32 डब्ल्यूएन 1966) डंपर से टकरा गई।
सो रहे थे अधिकांश यात्री
घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को निकाल कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने का कार्य शुरू हुआ। अंधेरा होने से पुलिस टीम को परेशानी हुई। देर रात दो मृतकों की पहचान 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी के रूप में हुई। मृतक संदीप के बेटे का ही मुंडन कराने सभी आए थे।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भादौरिया ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में कहीं पर सभी ने खाना खाया। इस दौरान बस चालक ने शराब भी पी ली। बस एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने के कारण पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक रवि सैनी घायल है।
नानी और धेवती सहित तीन की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अयोध्या से दर्शन कर मथुरा-वृंदावन जा रहे गुजरात व दादर नगर हवेली के श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी खड़े कंटेनर में घुस गई। घटना में नानी और धेवती सहित तीन की मृत्यु हो गई, 12 घायल हैं। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सिल्वासा दादर नगर हवेली निवासी कांति भाई अपने स्वजन और रिश्तेदार समेत 19 लोगों के साथ दो नवंबर को भाड़े की ट्रैवलर गाड़ी से धार्मिक स्थलों के दर्शन करने को निकले थे। ये सभी लोग गुजरात के हिंगराज गोमतीनगर से रवाना हुए थे।
मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे सभी
गुरुवार को अयोध्या में मंदिरों के दर्शन करने के बाद सभी लोग मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। सुबह साढ़े पांच बजे नसीरपुर क्षेत्र में 54 किमी पर एक्सप्रेसवे किनारे खड़े कंटेनर में ट्रैवलर बस पीछे से घुस गई। घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर भाग गया। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ विनीत कुमार और नसीरपुर इंस्पेक्टर राजीव राघव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।
ये हुए हादसे में घायल
पुलिस टीम ने 49 वर्षीय कल्पना, 49 वर्षीय असीता, 31 वर्षीय रीनल, 38 वर्षीय रेखा, डेढ़ वर्षीय परसा पटेल निवासीगण हिंगराज, गुजरात, 60 वर्षीय राधा बेन, 16 वर्षीय वेद भंडारी, 38 वर्षीय निशा, नौ महीने का रियान, 15 वर्षीय हनी, 12 वर्षीय रिद्धि, एक वर्षीय जियांशी, आठ वर्षीय ग्रेसी और 13 वर्षीय युग निवासीगण सिल्वासा, दादर नगर हवेली, ट्रैवलर चालक मनीष निवासी मरोली थाना ऊमरगांव जिला बलसाड़ गुजरात को ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से निकलवा कर जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। ट्रामा सेंटर से रीनल, उनके पति विराट, जियांशी और राधा बेन को सैफई पीजीआइ और कल्पना को आगरा रेफर कर दिया गया। घटना में युग, परसा पटेल की ट्रामा सेंटर पर और राधा बेन की सैफई पीजीआई में मृत्यु हो गई।
दो बाइकों की भिड़ंत
एटा रोड पर शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद पीछे से आई रोडवेज बस ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया। डाक्टर ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर उनके स्वजन पोस्टमार्टम घर पर पहुंच गए।
रजावली के गांव नगला सिकंदर निवासी मेहताब अली के पुत्र की शादी है। शुक्रवार को उसके यहां मंडप की दावत थी। दावत में मेहताब अली के भाई अजहरुद्दीन ने अपने ट्रक मिस्त्री दोस्त अफसर अली को आमंत्रित किया था। अफसर अली निवासी 26 सेवला नैनाना जाट, सदर आगरा अपने चार साथियों सहित दो बाइकों से दावत खाने आए थे। देर शाम पांचों लोग नगला सिकंदर से दावत खाकर घर लौट रहे थे।
वे थाना पचोखरा के गांव नगला दल के पास पहुंचे थे इस बीच उल्टी दिशा से आई बाइक ने अफसर अली की बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों बाइकें गिर गई। उस पर सवार युवक संभल पाते, उससे पहले ही टूंडला की ओर से आई रोडवेज बस ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया।
ये भी पढ़ेंः एसपी अविनाश पांडेय की कार्रवाई से खलबली: 20 दिन में दुष्कर्म आरोपित को निर्दोष बताने वाला थाना प्रभारी निलंबित
ये भी पढ़ेंः Dehradun News: साइबर ठगों ने मर्चेंट नेवी अफसर को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा, 32 लाख रुपये ठगे
हादसे में तीन की मौत
हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय सलमान, 18 वर्षीय कमल निवासीगण मोहबल्ली थाना रजावली की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। घायल 21 वर्षीय इरफान निवासी जखोदा थाना मलपुरा ने ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। 26 वर्षीय अफसर अली व शालू निवासीगण सेवला नैनाना जाट, आगरा घायल हो गए। ट्रामा सेंटर से ये दोनों आगरा रेफर कर दिए गए। एसओ पारुल मिश्रा ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मृत्यु हो गई। बस के टक्कर मारने की जानकारी मिली थी लेकिन मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।