Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी अविनाश पांडेय की कार्रवाई से खलबली: 20 दिन में दुष्कर्म आरोपित को निर्दोष बताने वाला थाना प्रभारी निलंबित

    पीलीभीत में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने जांच में लापरवाही बरतने पर अमरिया थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने मामले में लापरवाही बरती और फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इस मामले में मृतका के स्वजन की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:37 AM (IST)
    Hero Image
    Pilibhit News: खबर में प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जहरीला पदार्थ खाकर जान देने वाली दुष्कर्म पीड़ित युवती की मृत्यु के मामले में अमरिया के थानाध्यक्ष पर गाज गिरी है। जांच में थानाध्यक्ष की लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार को थाने का नया प्रभारी नियुक्त कर दिया। धर, इस पूरे मामले में मृतका के स्वजन की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

    अमरिया थाना क्षेत्र निवासी युवती ने लगभग आठ माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस ने तीन माह पूर्व साक्ष्य नहीं मिलने की बात कहकर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।

    युवती ने खा लिया था जहरीला पदार्थ

    फाइनल रिपोर्ट लगने की जानकारी सामने आने के बाद पीड़ित युवती का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस बीच युवती ने बीते बुधवार को थाना पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लेने की बात कही। इसके बाद उसे आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को युवती की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी ने सीओ सिटी को जांच सौंपी।

    जांच में थानाध्यक्ष को पाया लापरवाही का दोषी

    सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी की जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने के आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष बृजवीर सिंह को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक बिलसंडा प्रमेंद्र कुमार को अमरिया थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। एसपी ने देर रात अमरिया थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

    एसपी ने किया निलंबित

    एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में थानाध्यक्ष अमरिया पर पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में लापरवाही बरतने के आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक युवती के स्ववजन की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीओ सदर को अमरिया थाने में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं।

    ये भी पढ़ेंः 'उनकी कार्यशैली और सोच बंदरों जैसी', ताजमहल में बंदरों पर अखिलेश यादव की पोस्ट पर पर्यटन मंत्री का पलटवार

    ये भी पढ़ेंः UP News: प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा

    शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

    गजरौला शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक के स्वजन ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी पुत्री का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले दो साल से आरोपी शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद आरोपित और उसके स्वजन ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती की मां ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।