Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; 15 घायल

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:56 AM (IST)

    Firozabad Accident लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि चालक ने कहीं पर शराब का सेवन भी कर लिया था।

    Hero Image
    Firozabad News: हादसे में क्षतिग्रस्त टूरिस्ट बस।

    संवाद सहयोगी, जागरण. शिकोहाबाद ( फिरोजाबाद)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात टूरिस्ट बस खड़े डंपर में घुस गई। जिससे महिला सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 20 घायल हैं, उनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में सवार लोग मथुरा में बालक का मुंडन करवा कर लखनऊ लौट रहे थे। घटना में बालक के पिता की भी मृत्यु हुई है। घटना के समय बस का चालक नशे में था।

    मुंडन करवाने मथुरा गया था परिवार

    लखनऊ से बच्चे का मुंडन करवाने मथुरा गया परिवार रात को लौट रहा था। 10:30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 पर उनकी बस (यूपी 32 डब्ल्यूएन 1966) डंपर से टकरा गई। घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को निकाल कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने का कार्य शुरू हुआ। अंधेरा होने से पुलिस टीम को परेशानी हुई।

    मृतकों में मुंडन करवाने वाले बेटे का पिता भी शामिल

    देर रात दो मृतकों की पहचान 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी के रूप में हुई। मृतक संदीप के बेटे का ही मुंडन कराने सभी आए थे। एसपी ग्रामीण अखिलेश भादौरिया ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में कहीं पर सभी ने खाना खाया। इस दौरान बस चालक ने शराब भी पी ली। बस एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने के कारण पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक रवि सैनी घायल है।

    धार्मिक दर्शन के लिए निकले थे सभी

    सिल्वासा दादर नगर हवेली निवासी कांति भाई अपने स्वजन और रिश्तेदार समेत 19 लोगों के साथ दो नवंबर को भाड़े की ट्रैवलर गाड़ी से धार्मिक स्थलों के दर्शन करने को निकले थे। ये सभी लोग गुजरात के हिंगराज गोमतीनगर से रवाना हुए थे। गुरुवार को अयोध्या में मंदिरों के दर्शन करने के बाद सभी लोग मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। सुबह साढ़े पांच बजे नसीरपुर क्षेत्र में 54 किमी पर एक्सप्रेसवे किनारे खड़े कंटेनर में ट्रैवलर बस पीछे से घुस गई।

    कंटेनर लेकर चालक भाग गया

    घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर भाग गया। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ विनीत कुमार और नसीरपुर इंस्पेक्टर राजीव राघव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने 49 वर्षीय कल्पना, 49 वर्षीय असीता, 31 वर्षीय रीनल, 38 वर्षीय रेखा, डेढ़ वर्षीय परसा पटेल निवासीगण हिंगराज, गुजरात, 60 वर्षीय राधा बेन, 16 वर्षीय वेद भंडारी, 38 वर्षीय निशा, नौ महीने का रियान, 15 वर्षीय हनी, 12 वर्षीय रिद्धि, एक वर्षीय जियांशी, आठ वर्षीय ग्रेसी और 13 वर्षीय युग निवासीगण सिल्वासा, दादर नगर हवेली, ट्रैवलर चालक मनीष निवासी मरोली थाना ऊमरगांव जिला बलसाड़ गुजरात को ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से निकलवा कर जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। ट्रामा सेंटर से रीनल, उनके पति विराट, जियांशी और राधा बेन को सैफई पीजीआइ और कल्पना को आगरा रेफर कर दिया गया। घटना में युग, परसा पटेल की ट्रामा सेंटर पर और राधा बेन की सैफई पीजीआई में मृत्यु हो गई।। 

    ये भी पढ़ेंः 'उनकी कार्यशैली और सोच बंदरों जैसी', ताजमहल में बंदरों पर अखिलेश यादव की पोस्ट पर पर्यटन मंत्री का पलटवार

    ये भी पढ़ेंः एसपी अविनाश पांडेय की कार्रवाई से खलबली: 20 दिन में दुष्कर्म आरोपित को निर्दोष बताने वाला थाना प्रभारी निलंबित

    एक अन्य घटना में तीन की मौत

    थाना पचोखरा क्षेत्र में एटा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई और पीछे से आई रोडवेज बस में दोनों सवारों को रौद दिया। घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए। पचोखरा पुलिस दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग दावत खाकर अपने-अपने घर लौट रहे थे।