UPPCL: बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचा विभाग, जेई व एसएसओ से झड़प; जमकर हुआ हंगामा
बकाए बिल पर कनेक्शन काट रहे जेई व एसएसओ (सब स्टेशन आपरेटर) की टीम से ग्रामीणों ने झड़प शुरू कर दी। बिजली कर्मियों की सूचना पर हंगामे के बीच पहुंची असोथर पीआरवी टीम ने मामला शांत कराया। इसके बाद बिजली कर्मियों की टीम ने 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर अतिशीघ्र बिल जमा करने के निर्देश दिए। जहां पर बकाएदार प्रदीप व किशन के कनेक्शन काट दिए।

संवाद सूत्र, जागेश्वरधाम। बकाए बिल पर कनेक्शन काट रहे जेई व एसएसओ (सब स्टेशन आपरेटर) की टीम से ग्रामीणों ने झड़प शुरू कर दी। बिजली कर्मियों की सूचना पर हंगामे के बीच पहुंची असोथर पीआरवी टीम ने मामला शांत कराया। इसके बाद बिजली कर्मियों की टीम ने 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर अतिशीघ्र बिल जमा करने के निर्देश दिए।
बुधरामऊ में इन बकाएदारों के कटे कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।