टोल प्लाजा पर अब नई सुविधा, यूपीआई से चुका सकते टोल टैक्स, 15 नवंबर से नई व्यवस्था
देश के टोल प्लाजा पर 15 नवंबर से यूपीआइ के माध्यम से टोल टैक्स भरने की नई सुविधा शुरू हो रही है। इसका उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है, जिससे यात्रियों को खुले पैसे की समस्या से मुक्ति मिलेगी और टोल प्लाजा पर लगने वाला समय भी कम होगा।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है फिर भी टोल टैक्स से वाहन निकाल सकेंगे। अब वाहन निकालने से पहले यूपीआइ से टोल टैक्स देना होगा, यह सुविधा टोल प्लाजा में आज से शुरू होगी। पहले नगद टैक्स चुकाने में दो गुणा पैसा देना होता था, लेकिन अब सवा गुणा देना पड़ेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ से यूपीआई की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। प्रत्येक टोल प्लाजा पर स्क्रीन में क्यूआर कोड दिखेगा। पेमेंट होने के बाद साउंड से अनाउंस होगा कि भुगतान हो चुका है। इस व्यवस्था से वाहन चालकों को टैक्स भरने में आसानी होगी। यह सुविधा शनिवार से सभी टोल प्लाजा में लागू कर दी जाएगी।
एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स भरने के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। शनिवार से टोल प्लाजा में यूपीआइ (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से टैक्स भरने की सुविधा शुरू की जा रही है। अभी तक फास्टैग नहीं होने पर नगद भुगतान करने की व्यवस्था टोल प्लाजा पर थी। जिसमे नगद भुगतान करने पर वाहन स्वामियों को दोगुणा भुगतान करना पड़ता था। शनिवार से यूपीआइ से टैक्स भरने की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद वाहनों को टैक्स सवा गुणा ही भरना पड़ेगा।
बारकोड करना होगा स्कैन
टोल प्लाजा पर बने बूथ में वाहन पहुंचते ही वहां लगे स्कैनर जैसे फास्टैग से टैक्स काट लेते हैं। वैसे ही अगर आपको यूपीआइ से टैक्स भरना है तो उसके लिए बारकोड आ जाएगा। जिसको स्कैन करने के बाद सामान्य राशि से 1.25 गुणा यानि आप सवा गुणा टैक्स यूपीआइ से भी भर सकते हैं।
‘एनएचएआई ने 15 नवंबर से बिना फास्टैग लगे वाहनों को राहत दी है। ऐसे वाहनों को नई व्यवस्था लागू होने के बाद दो गुणा के बजाय सवा गुणा टोल टैक्स यूपीआइ से देना होगा। ’
- अशोक तिवारी, प्रबंधक जिन्दपुर टोल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।