Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड मार्कशीट में किए गए बड़े बदलाव, लाइट पड़ते ही चमकेगा फ्लोसेंट लोगो; अल्ट्रा वायलेट नंबरिंग से होगी लैस

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 05:00 PM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए नया अंकपत्र जारी किया गया है। इसमें फ्लोरोसेंट लोगो और अल्ट्रा वायलेट नंबरिंग जैसी सुरक्षा विशेषताएं हैं जिससे असली और नकली अंकपत्रों में अंतर करना आसान होगा। यह अंकपत्र अधिक टिकाऊ होगा और इसमें छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा। छात्र माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी में दर्ज होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश ने कहा माध्यमिक शिक्षा परिषद नए कलेवर में अंक पत्र तैयार किए हैं।

    Hero Image
    मार्कशीट पर प्रकाश पड़ते ही चमकेगा फ्लोसेंट लोगो, अल्ट्रा वायलेट नंबरिंग से होगी लैस

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में पंजीकृत परीक्षार्थियों को अब नए कलेवर वाला अंक पत्र मिलेगा। परिषद ने अंक पत्र को खूबियों से लैस किया गया है। असली और नकली का भेद भी आसान तरीकों से जाना जा सकेगा। इसके लिए परिषद ने फ्लोरोसेंट कलर वाला लोगो और अल्ट्रा वायलेट रंग से नंबरिंग की है। इसके अलावा खासबात भी रहेगी कि अंक पत्र को टिकाऊ बनाने का जतन भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों को अंक और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। अंक पत्र ए-फोर का आधा और प्रमाण पत्र को ए-फोर साइज मे वितरित किया करता रहा है। मामूली का बदलाव करके वितरण की प्रक्रिया को सालों से साल से अपनाता चला आ रहा है। अब ऐसा नहीं होगा नए कलेवर के अंक पत्र इसबार से वितरित किए जाएंगे।

    लाइट पड़ते ही चमकेगा फ्लोरेंट कलर का लोगो

    परिषद की द्वारा जो अंक पत्र तैयार किया गया है उसमें लाइट पड़ते ही फ्लोरोसेंट कलर का लोगो चमकने लगेगा। इसी तरह से अल्ट्रा वायलेट रंग की नंबरिंग भी झलकेगी। इसके साथ ही मजबूती की बात करें तो इसे फाड़ा नहीं जा सकेगा। कैंची आदि की मदद से भले ही काट दिया जाए।

    इसी तरह अंकपत्र में लाल रंग का मोनोग्राम भी होगा। इसके साथ ही अंक पत्र की फोटो कापी कराने पर फोटो कापी पर स्वत: ही फोटो कापी लिखकर सामने आ जाएगा। मार्कशीट पर अंकित ब्योरे को सुरक्षित रखते हुए बदलाव अथवा खुरच कर कुछ भी संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही छात्र, माता, पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दर्ज होगा।

    जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार ने कहा

    माध्यमिक शिक्षा परिषद नए कलेवर में अंक पत्र तैयार किए हैं। यह परीक्षार्थियों को वितरित किए जाएंगे। अंक पत्र में छेड़छाड़ करना आसान नहीं होगा। मजबूती की बात करें तो इसे फाड़ा नहीं जा सकेगा जैसी तमाम खूबियों को अंक पत्र में समाहित किया है।