Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल में कार में शराब पीने का भंयकर अंजाम, जान बचाकर भागे तीन युवक

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:52 PM (IST)

    फतेहपुर के सरौली गांव में ग्रामीणों ने कानपुर नंबर की एक संदिग्ध कार को जंगल में देखा। कार में बैठे तीन युवक भागकर गोशाला में छिप गए। ग्रामीणों ने गोशाला को घेरकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों संदिग्धों और कार को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने कार में संदिग्ध सामान होने की बात कही है।

    Hero Image
    फतेहपुर में कार में संदिग्ध लोगों के होने पर पथराव।

    जागरण संवाददाता, किशुनपुर (फतेहपुर)। फतेहपुर के जंगल में रात में हंगामा हो गया। कार में कुछ संदिग्ध युवक बैठे थे। लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। वह किसी तरह से जान बचाकर भागे। गोशाला में जाकर छिपे लेकिन वहां भी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पता चला कि वह शराब पार्टी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     क्षेत्र के सरौली गांव में शुक्रवार देर रात जंगल में कानपुर शहर के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार और उसके अंदर बैठे तीन संदिग्धों को देखने के बाद ग्रामीणों ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली। भीड़ को अपनी ओर आता देख, कार सवार तीन युवक जंगल से भाग कर गोशाला के अंदर घुस गए। भीड़ ने गोशाला के गेट पर पहुंच हंगामा किया तो पुलिस को सूचित किया गया। कार समेत तीनों संदिग्धों को पुलिस फोर्स थाने ले आया। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

    सरौली गांव में गोशाला के पीछे एक कार खड़ी होने के बारे में ग्रामीणों ने एक-दूसरे को जानकारी देने के बाद उसकी घेराबंदी शुरू कर दी। कार से उतर कर संदिग्धों के भाग जाने पर भीड़ ने कार के शीशे तोड़ दिए। देर रात ग्राम प्रधान अतुल सिंह की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर गया। जहां पुलिस ने गोशाला के अंदर छिपे तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने लेकर लौट आया।

    एक गोपालक जो रात में देखरेख के लिए गोशाला में रहता है, पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का कहना था कार में पीछे की सीट मुड़ी थी, एक काले रंग का प्लास्टिक का तिरपाल, एक लकड़ी का गुटखा रखा था। उधर कार्यवाहक थानाध्यक्ष इंद्रपाल का कहना था तीनों युवक कानपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों ने बताया कि वह अपने एक मित्र से मिलने जा रहे थे। शराब पीने के लिए उन्होंने रास्ते में कार खड़ी कर दी थी।