फिर तो नहीं मिलेगा राशन! ‘नेटवर्किंग’ समस्या से लाखों परिवारों की नहीं हुई e-KYC, इस तारीख से पहले जरूर करा लें
फतेहपुर में राशन कार्डों की ई-केवाईसी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है। जून 2024 से शुरू हुई प्रक्रिया में अब तक 20 लाख यूनिट में से 74% (14.80 लाख य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। राशन कार्डों में ई-केवाईसी के अपडेशन का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। खाद्यान्न वितरण मेंं पारदर्शिता लाने के लिए जून 2024 से चलाए गए 20 लाख यूनिटों (पारिवारिक सदस्य) में अब तक 74 प्रतिशत यानि 14.80 लाख यूनिटों का ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टमर) अपडेशन हुआ है। जिससे अभी 5 लाख 20 हजार यूनिट शेष हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्किंग समस्या से सर्वर धीमे चलने से उचित दर विक्रेता परेशान हैं। हालांकि खाद्य आयुक्त सौरभबाबू ने शत प्रतिशत अपडेशन को 28 फरवरी 2025 तक ई-केवाईसी तिथि बढ़ा दी है जिससे विभागीय कर्मचारियों मके साथ कोटेदारों ने राहत की सांस ली है।
जिले में 5 लाख 1 हजार 998 पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक हैं जिसमें 36 हजार 789 अंत्योदय धारक भी शामिल हैं। इन राशनकार्डों में मुखिया समेत 20 लाख यूनिट (पारिवारिक सदस्य) हैं। पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाने के बाद निश्शुल्क गेहूं व चावल मिल रहा है।

ई-केवाईसी अपडेशन
खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए जून 2024 से ई-केवाईसी अपडेशन का काम चल रहा है। बताते हैं कि ई-केवाईसी अपडेशन दौरान कई कार्डों में कुछ ऐसे यूनिट हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी थी लेकिन उनके नाम राशनकार्ड में नहीं कटवाए गए थे और राशन उठाया जा रहा था जबकि तमाम कामगार गैर प्रांत रोजगार के सिलसिले में गए है। जिससे अपडेशन शत प्रतिशत नहीं हो पा रहा है।
अभी तक अपडेशन की तिथि 31 दिसंबर 2024 तक थी लेकिन बीते सात माहों में सिर्फ 74 प्रतिशत ही अपडेशन होने से शासन ने 28 फरवरी तक तिथि बढ़ा दी गई है। कोटेदारों जमाल वारिस, मयंक, दिलीप मोदनवाल, तरूण जायसवाल आदि का कहना था कि ई-केवाईसी कराने में अक्सर नेटवर्किंग समस्या बनी रहती है, अपडेशन की तिथि बढ़ने से राहत मिली है।
जिले के सभी तेरह ब्लाकों में राशनकार्डों में ई-केवाईसी अपडेशन का काम चल रहा है। अपडेशन की तिथि 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है। कुछ जगहों पर नेटवर्किंग की समस्या होने से 74 प्रतिशत अपडेशन ही हो सका है। जिन कार्डधारकों के पारिवारिकजन गैर प्रांत में है वह उसी प्रांत में आस-पास के कोटेदार के यहां जाएं और अपना राशनकार्ड संख्या बताकर ई-केवाईसी करा लें। -सुनील कुमार पुष्कर, जिला पूर्ति अधिकारी।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर
- पात्र गृहस्थी - 5 लाख 1 हजार 998
- अंत्योदय कार्डधारक - 36,789
- गेहूं - 59 हजार 397.18 क्विंटल
- चावल - 39 हजार 598.12 क्विंटल
- उचित दर विक्रेता - 1,109
- ई-केवाईसी अपडेट - 14.80 लाख यूनिट
- शेष - 5 लाख 20 हजार यूनिट
ये भी पढे़ं -

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।