Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत कर रहे थे दोनों, तभी पत्नी ने लगा लिया फंदा; पति के पैरो तले खिसकी जमीन- उठाया ये कदम

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 07:04 PM (IST)

    चित्रकूट में सोमवार को एक सनसनीखेज आत्महत्या का मामला सामने आया। विवाद के बाद पत्नी जानकी देवी ने मायके में फंदा लगाकर जान दी और उसके कुछ घंटे बाद पति शिवलाल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी और पत्नी पिछले दो महीने से मायके में थी। स्वजन ने धमकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पु

    Hero Image
    खुदकुशी करने वाला दंपती शिवलाल-जानकी। फाइल फोटो - स्वजन

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। जनपद में सोमवार की एक सनसनीखेज आत्महत्या का घटना सामने आई है। मोबाइल फोन में किसी बात विवाद के बाद पत्नी ने मायके में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली तो सूचना पर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंपती की एक साल पहले शादी हुई थी। दो माह से पत्नी मायके पर थी। युवक की खुदकुशी पर स्वजन ने धमकाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

    कोतवाली कर्वी का मामला

    कोतवाली कर्वी के लौढ़िया खुर्द निवासी राजेश कुमार की 20 वर्षीय पुत्री जानकी देवी ने सोमवार की सुबह करीब पांच बजे घर में बल्ली पर साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी शादी थाना भरतकूप के रहनीपुरवा मजरा पतौड़ा निवासी शिवलाल से एक साल पहले हुई थी। वह दो माह से मायके पर थी।

    घटना की सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई कर रहे थे। तभी दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि शिवलाल ने सुदिनपुर के पास ट्रेन के कटकर जान दे दी है। पत्नी की मौत के आठ घंटे बाद पति के भी खुदकुशी करने से परिवार में सनसनी फैल गई।

    पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। हालांकि शिवलाल के स्वजन ने थाने व पोस्टमार्टम में हंगामा किया उनका आरोप था कि मायके पक्ष से फोन पर फंसाने की धमकी दी गई थी जिससे डर कर उसने आत्महत्या की है।

    25 अप्रैल 2024 को हुई शादी 

    बताते हैं कि शिवलाल और जानकी की शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। दो माह से वह अपने मायके पर थी। कारण था कि विदाई की तिथि नहीं बन रही थी। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। आत्महत्या की सूचना पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढे़ं - 

    ये क्या हुआ? ऑपरेशन के बाद सब ठीक था, फिर 12 दिन बाद चली गई आंखों की रोशनी; सुबह उठते ही उड़े होश