Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या हुआ? ऑपरेशन के बाद सब ठीक था, फिर 12 दिन बाद चली गई आंखों की रोशनी; सुबह उठते ही उड़े होश

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 05:28 PM (IST)

    बागपत के ललियाना गांव के ट्रक चालक सुभाष शर्मा की आंख का आपरेशन छह जनवरी को हुआ लेकिन 12वें दिन उनकी आंख की रोशनी चली गई। बेटी की शादी 27 जनवरी को है जिससे परिवार चिंतित है। इलाज के बाद दर्द और रोशनी जाने पर अस्पताल ने उनकी बात अनसुनी की। सुभाष ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    पीड़ित सुभाष शर्मा और प्रतीकात्मक तस्वीर। सौ स्वजन

    संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत)। ललियाना गांव के ट्रक चालक ने छह जनवरी को खेकड़ा में अस्पताल में एक आंख का आपरेशन कराया, लेकिन 12वें दिन उनकी आंख की रोशनी चली गई। पीड़ित की बेटी की 27 जनवरी को शादी होनी है। सुभाष शर्मा ने बताया कि आपरेशन के बाद सब ठीक था, लेकिन शनिवार सुबह वह उठे तो आंख में तेज दर्द था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक्टर की दी दवाई ली और सो गए। पर जब दोबारा से उठे तो उस आंख से दिखाई देना बंद हो गया। वह अस्पताल में गए, जहां पहले तो उनकी बात नहीं सुनी गई, लेकिन शोर मचाने पर स्टाफ ने उनकी आंख का अल्ट्रासाउंड कराया, फिर आपरेशन करने वाले डाक्टर के नहीं होने की बात कहकर भेज दिया।

    उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को बेटी की सगाई जाएगी और 27 जनवरी को बरात आनी है। शादी की तैयारी की जिम्मेदारी भी उन पर है। परिवारजन उनकी आंख की रोशनी को लेकर चिंतित हैं।

    आज डॉक्टर से मिलेंगे

    उन्होंने बतया कि सोमवार को दोबारा अस्पताल में डाक्टर से मिलेंगे। अगर आंख की रोशनी नहीं लौटी तो वह अस्पताल के प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएंगे। अस्पताल ने जो खर्च मांगा, वह दिया है। उनके इलाज के कारण उनकी आंख की रोशनी गई है।

    शिकायत मिलने के बाद संबंधित अस्पताल  के खिलाफ जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -डा. ताहिर, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा।

    बीमारियों से बचाव को दी सात्विक भोजन एवं नियमित व्यायाम की सलाह

    वहीं दूसरी ओर,  बिजनौर में होमियोपैथी एसोसिएशन के तत्वाधान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन के सहयोग से रविवार को एमडी इंटरनेशनल स्कूल में हुए सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान कोलकाता के डायरेक्टर निदेशक डा. सुभाष सिंह एवं पूर्व निदेशक डा. अभिजीत चट्टोपाध्याय ने संयुक्त रूप से प्रज्जवलित करके किया।

    सेमिनार में उन्होंने विभिन्न बीमारियों के लक्षण और उनके उपचार की बिंदुवार जानकारी दी। वहीं उन्होंने सात्विक भोजन करने और नियमित व्यायाम की सलाह दी। कार्यक्रम में डा. शूरवीर सिंह, डा. कपिल शर्मा, सचिव डा. राहुल त्यागी, अध्यक्ष डा. सुमित बिश्नोई, डा. शुभम गौतम, डा. नवनेश कोठारी, डा. अमित राणा समेत एसोसिएशन के सभी सदस्य चिकित्सक मौजूद थे।

    ये भी पढे़ं - 

    MahaKumbh: आग लगने के 24 घंटे बाद कैसे हैं हालात, खंडहर जैसा दिख रहा परिसर- देखिए तस्वीरें

    comedy show banner
    comedy show banner