ये क्या हुआ? ऑपरेशन के बाद सब ठीक था, फिर 12 दिन बाद चली गई आंखों की रोशनी; सुबह उठते ही उड़े होश
बागपत के ललियाना गांव के ट्रक चालक सुभाष शर्मा की आंख का आपरेशन छह जनवरी को हुआ लेकिन 12वें दिन उनकी आंख की रोशनी चली गई। बेटी की शादी 27 जनवरी को है जिससे परिवार चिंतित है। इलाज के बाद दर्द और रोशनी जाने पर अस्पताल ने उनकी बात अनसुनी की। सुभाष ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

आज डॉक्टर से मिलेंगे
शिकायत मिलने के बाद संबंधित अस्पताल के खिलाफ जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -डा. ताहिर, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा।
बीमारियों से बचाव को दी सात्विक भोजन एवं नियमित व्यायाम की सलाह
वहीं दूसरी ओर, बिजनौर में होमियोपैथी एसोसिएशन के तत्वाधान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन के सहयोग से रविवार को एमडी इंटरनेशनल स्कूल में हुए सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान कोलकाता के डायरेक्टर निदेशक डा. सुभाष सिंह एवं पूर्व निदेशक डा. अभिजीत चट्टोपाध्याय ने संयुक्त रूप से प्रज्जवलित करके किया।
सेमिनार में उन्होंने विभिन्न बीमारियों के लक्षण और उनके उपचार की बिंदुवार जानकारी दी। वहीं उन्होंने सात्विक भोजन करने और नियमित व्यायाम की सलाह दी। कार्यक्रम में डा. शूरवीर सिंह, डा. कपिल शर्मा, सचिव डा. राहुल त्यागी, अध्यक्ष डा. सुमित बिश्नोई, डा. शुभम गौतम, डा. नवनेश कोठारी, डा. अमित राणा समेत एसोसिएशन के सभी सदस्य चिकित्सक मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।