ढोलक-मंजीरा के साथ निकाली प्रभात फेरी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दो जनवरी को गुरु गो¨वद ¨सह जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों में पांच
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दो जनवरी को गुरु गो¨वद ¨सह जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों में पांच दिन की प्रभात फेरी निकाली जा रही है। हरिहरगंज स्थिति गुरुद्वारे से ढोलक-मंजीरा के साथ महिलाएं, बच्चों सहित गुरु के प्यारे कीर्तन-भजन करते हुए शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण किया। जिन मार्गों से प्रभात फेरी निकली लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। देवीगंज में पुल के नीचे शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
भजन-कीर्तन के साथ प्रभात फेरी सुबह छह बजे निकाली गई। गुरुद्वारे के ग्रंथी गुरुवचन ¨सह की अगुवाई में सरदार लाभ ¨सह, पपिदंर ¨सह, संतोष ¨सह, सरदार सेठी ¨सह,पबी ¨सह, ग्रेटी, जेपी ¨सह महिलाओं में नीता कौर, देवेंद्रर कौर, ज्योति आदि लोग ढोलक-मंजीरा बजाते हुए गुरुद्वारे से शादीपुर क्रा¨सग होते हुए देवीगंज पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने कीर्तन मंडली का माला पहना कर स्वागत किया और स्वल्पाहार कराया। पूरे समय बोले सो निहाल, सत श्री अकाल व वाहे गुरु, वाहे गुरु के जयकारे लगाते रहे।
...........
शहर कीर्तन आज
- गुरु गो¨वद ¨सह जयंती पर शहर कीर्तन यात्रा का भ्रमण मंगलवार को होगा। गुरुग्रंथी ने बताया कि दोपहर बारह बजे पंच प्यारों की अगुवाई में शोभा यात्रा रेलबाजार स्थिति गुरुद्वारे से शुरू होगी। इसके बाद यात्रा कीर्तन मंडली के साथ शादीपुर, पटेलनगर, आईटीआई रोड, कलक्टरगंज, हरिहरगंज से गुरुद्वारे में समापन होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।