UP News: फतेहपुर के लोगों को मिलने वाला है पांच करोड़ का गिफ्ट, एक महीने में ही शुरू हो जाएगा काम
फतेहपुर के साउथ सिटी में जल्द ही एक आलीशान पार्क का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत सदर पालिका को मिली 20 करोड़ की धनराशि से पौने पांच करोड़ रुपये राधानगर के गौरी मुहल्ले में खर्च होंगे। 40 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में हरियाली तालाब पाथ-वे और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी जिससे शहरवासियों को लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। उपेक्षा के दंश को झेल रहे साउथ सिटी के अब दिन बहुरेंगे। सदर पालिका का चयन मुख्यमंत्री नगरोदय योजना में हुआ है। योजना के तहत सदर पालिका को 20 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी।
इसी धनराशि से पौने पांच करोड़ रुपये की लागत से राधानगर से चंद कदम दूर गौरी मुहल्ले में आलीशान पार्क का निर्माण किया जाएगा। सदर पालिका द्वारा बनाई गई कार्ययोजना को डीएम ने मंजूरी दे दी है। एक माह में धनराशि मिलने और काम शुरू कराने की योजना है।
जिला मुख्यालय हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग के चलते दो भागों में बंटा हुआ है। नार्थ जोन में तो विकास के तमाम माडल हैं लेकिन साउथ सिटी में सम्यक विकास अब तक के बोर्डों के द्वारा नहीं कराया जा सका है। जिससे साउथ सिटी के 12 वार्डों में रहने वाले लोगों में गुस्सा भरा रहता है।
गौरी मुहल्ले के समीप नगर पालिका की 62 बीघा जमीन पड़ी है। जिसे हाल ही में कब्जा मुक्त कराया गया है। अब इसके 40 एकड़ जमीन में पार्क बनाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। पार्क के निर्माण से यूं तो पूरे शहर के लिए खासकर साउथ सिटी के 12 वार्डों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा।
पार्क में इन सुविधाओं की मिलेगी सौगात
गौरी मुहल्ले के समीप 40 एकड़ में बनने वाले पार्क में सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा। इसके अलावा पूरे पार्क को हरियाली से जोड़ते हुए वृहद पैमाने पर पौधारोपण होगा। इसके अलावा फूलों की क्यारियां बनाई जाएंगी, क्यारियों के किनारे किनारे टहलने के लिए पाथ-वे का निर्माण होगा।
जल संचयन के लिए तालाब खोदकर उसे फव्वारा आदि से लैस किया जाएगा।बैठक व्यवस्था के लिए सीटिंग प्लान होगा, इज्जतघर, पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग होगी। इसके अलावा भी अन्य तमाम सुविधाओं से पार्क को लैस किया जाएगा।
बोले चेयरमैन
साउथ सिटी में विकास की बयार बहाने को कदम बढ़ाए गए हैं। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो अब एक विशाल पार्क का निर्माण कराए जाने की योजना को डीएम ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत पौने पांच करोड़ रुपये खर्च करके शहरियों के लिए एक आलीशान पार्क का निर्माण होगा। एक माह के अंदर शासन से धन मिलते ही धरातल पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। -राजकुमार मौर्य, चेयरमैन नगर पालिका सदर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।