फतेहपुर में रास्ते में टूटे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई महिला, 5 मिनट तक जलती रही
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई। रास्ते में टूटे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से महिला की मौके प ...और पढ़ें
-1765534359364.webp)
जागरण संवाददाता, विजयीपुर (फतेहपुर)। खेतों पर धान काटने जा रही महिला रास्ते पर टूटे पड़े हाईवोल्टेज लाइन के तार की चपेट में आकर जिंदा जल गई। धू-धूकर आग से जलता देखकर ग्रामीणों ने किशुनपुर बिजली उपकेंद्र में सूचना देकर सप्लाई बंद कराई लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। मांग किया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाये। हालांकि पहुंचे विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हो गए।
किशुनपुर थाने के शिवपुर गांव के रहने वाले निंबूलाल सोनकर की पत्नी 40 वर्षीय रूपा देवी शुक्रवार सुबह पांच बजे अपने बंटाई वाले खेतों पर धान काटने जा रही थीं। आबादी के बाहर 11 हजार वोल्ट लाइन का तार रास्ते पर टूटा पड़ा था। अंधेरा होने की वजह से महिला का पैर तार में छू गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गई और धूं-धूंकर जलने लगी। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने हादसा देखकर किशुनपुर बिजली उपकेंद्र में घटना की जानकारी देकर सप्लाई बंद कराई।
पांच मिनट तक महिला धू-धूकर जिंदा जल गई।हादसे से दिवंगत के पति व बच्चों अंशुमान, अनूप, सुहानी देवी, अमन सोनकर व अनुज रो-रोकर बेहाल रहे। विजयीपुर चौकी इंचार्ज पंकज सिंह, एसओ किशुनपुर सत्यदेव गौतम व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था तार टूटने के बाद भी करंट चालू रहने से घटना हो गई। बिजली उपकेंद्र में आटोमैटिक मशीनें लगी होने का दावा किया जा रहा है। उसके बाद भी टूटे पड़े बिजली के तार में करंट चालू रहता है। एसओ ने बताया कि यदि स्वजन की तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आटोमैटिक मशीनें तार टूटने के बाद सप्लाई ट्रिप करती हैं। रिवर्स साइड का तार जब टूटता है तो मशीन ट्रिप नहीं होती है। शिवपुर की घटना में यही हुआ है। पीड़ित परिवार को विभाग से मिलने वाली सहायता राशि दिलाई जाएगी।
- नुशरत अली, अवर अभियंता किशुनपुर बिजली उपकेंद्र

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।