Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बच्चों को जहर खिलाकर मां फंदे पर लटकी, दो ने उगल दिया गुड़; पर मां- बेटे की हो गई मौत

    By Govind Dubey Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 12:52 PM (IST)

    UP News फतेहपुर में एक मां ने पहले अपने तीन बच्चों को जहर का गुड़ दिया और उसके बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गनीमत रही कि दो बच्चों ने गुड़ उगल दिया लेकिन एक बच्चे और मां की मौत हो गई। थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया की महिला का पति व सास के साथ विवाद हुआ था।

    Hero Image
    तीन बच्चों को जहर खिलाकर मां फंदे पर लटकी, दो ने उगल दिया गुड़

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। औग क्षेत्र के हरिचंदखेड़ा गांव में रविवार की सुबह विनोद पाल की पत्नी 38 वर्षीय सरला उर्फ गोमती देवी ने पुत्र 10 वर्षीय आदर्श व आठ वर्षीय अंशी व छह वर्षीय अंश को गुड़ में जहर दे दिया। जहर देने के बाद खुद किचेन की छत पर लगे हुक में रस्सी डालकर फंदा लगा आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के छोटे पुत्र व पुत्री ने जहर मिला गुड़ खाने के बाद उगल दिया। इसके बाद दौड़ कर दादी पसीना देवी के पास पहुंचे और मां के फंदे में लटके होने की जानकारी दी। घटना के समय महिला का पति खेतों में था।

    सूचना मिलने पर घर पहुंचा और जहर खाने से हालत बिगड़ी देख पुत्र आदर्श को इलाज के लिए कानपुर ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया की महिला का पति व सास के साथ विवाद हुआ था। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है।

    ये भी पढ़ें -

    हिंदुत्व पर टिप्पणी करने वाले RMO संजीव कुमार को हटाया, स्वतंत्रता दिवस पर काले रंग का कपड़ा पहनकर किया था ध्वजारोहण

    Uttarakhand News: छह साल के बाघ की मौत, नैनीताल हाईवे पर सड़क पार करते समय कार से हुई टक्कर