Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में भीड़ बढ़ने का फतेहपुर में भी असर, कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर चार KM तक जाम... रेंग रहे वाहन

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 06:56 PM (IST)

    कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण रविवार को फिर से यातायात जाम की स्थिति बन गई। सुबह सात बजे से ही वाहनों की संख्या बढ़ने लगी और बड़ौरी टोल प्लाजा से अल्लीपुर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रयागराज की ओर जाने वाली लेन में चार किलोमीटर तक वाहनों का रेला इस कदर रहा कि वाहन तिल-तिल भर आगे बढ़ते रहे।

    Hero Image
    कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर चार KM तक जाम लगा। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। सप्ताहांत में महाकुंभ श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ से कानपुर-प्रयागराज हाईवे का यातायात रविवार को फिर चरमरा गया। सुबह सात बजे वाहनों की संख्या बढ़ी तो बड़ौरी टोल प्लाजा से अल्लीपुर तक वाहनों का जमावड़ा लग गया।

    प्रयागराज की ओर जाने वाली लेन में चार किलोमीटर तक वाहनों का रेला इस कदर रहा कि वाहन तिल-तिल भर आगे बढ़ते रहे। तीन घंटे तक कैंची मोड से लेकर अल्लीपुर तक जाम की स्थिति बनी रही। सुबह पहर टोल से निकलने वाले वाहनों की संख्या ढाई हजार से ऊपर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम का असर यह रहा कि छिवली नदी से लेकर नउवाबाग तक रेंगते हुए वाहन निकलते रहे। अल्लीपुर के पास कुछ वाहन उल्टी लेन पर आ गए, जिससे थोड़ी देर तक कानपुर की ओर जाने वाली लेन में भी यातायात प्रभावित हो गया। हलांकि दोपहर बाद स्थिति सामान्य रही।

    जिला यातायात प्रभारी लालजी सविता ने बताया कि महाकुंभ जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़कर अब ढाई हजार प्रतिघंटा हो गई है। जिससे हाईवे पर धीमे धीमे गति से वाहन चल रहे हैं। बड़ौरी टोल प्लाजा में टैक्स काटने के लिए वाहन रुकते हैं तब तक वाहनों का लंबी लाइन लग जाती है और ये वाहन एक साथ रेला बनाकर निकलते हैं तो वाहनों से रोड भर जाने से धीमे गति से आवागमन हो रहा है।

    इसे भी पढ़ें- दिल्ली में भगदड़ के बाद प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर बदला प्लान, घर लौटने के लिए कहां से मिलेगी ट्रेन? यहां पढ़ें

    नितिन गडकरी ने संगम में लगाई डुबकी

    तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के महासमागम की दिव्यता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन यहां दिग्गजों का तांता लगा रहता है जो पुण्य की डुबकी लगाकर खुद को धन्य मानते हैं। इसी क्रम में, रविवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पत्नी व परिवार समेत त्रिवेणी संगम में स्नान करके खुद का जीवन धन्य माना।

    प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने उनका स्वागत कर अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। इसके उपरांत, गडकरी त्रिवेणी संगम पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी व परिवार के साथ विधिवत स्नान व पूजन-अर्चन किया। गडकरी त्रिवेणी संगम में स्नान कर अभिभूत दिखे और यह प्रसन्नता उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी।

    इसे भी पढ़ें- 'उत्तर प्रदेश ने कठिन कार्य को भी सरलतापूर्वक बनाया संभव', नितिन गडकरी ने परिवार समेत त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी