Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फतेहपुर में अधूरी सिल्ट सफाई को पूरा करने की हिदायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 11:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर निचली गंगा केनाल की पूर्वी नहर की 122 किमी की सिल्ट हटा दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    फतेहपुर में अधूरी सिल्ट सफाई को पूरा करने की हिदायत

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : निचली गंगा केनाल की पूर्वी नहर की 122 किमी की सिल्ट हटा दी गई है। एक्सईएन जेपी वर्मा ने कार्य का निरीक्षण करते हुए अधूरे कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।अधिशासी अभियंता ने चौड़गरा, बिदकी व बहुआ क्षेत्र में नहरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कई जगह नहरों में जमा सिल्ट और कराई गई सफाई में खामियां पाई। जिन्हें 28 दिसंबर से पहले दुरुस्त कराने की हिदायत दी। मामले पर अधिशासी अभियंता का कहना था कि पूर्वी बड़ी नहर की सिल्ट सफाई का काम तेजी से कराया जा रहा। सिल्ट हटने से 23 रजबहा व 100 माइनरों में टेल तक पानी पहुंचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाक कमेटियों की घोषणा

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य/ जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने ब्लाक कमेटियों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर लाया जाएगा। कहा कि पूरे जिले को चार जोन में बांटकर पार्टी की रीति रीति जन जन तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी।

    स्थानीय पटेलनगर स्थित कार्यालय में आयोजित मीटिग की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ता बैठक करें और ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरू होकर निस्तारण कराएं। महिला जिलाध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी से महिलाओं को जोड़ने का काम करेंगी। बैठक में महासचिव अजय कुमार पटेल एडवोकेट, ठा. हरिनाम सिंह, डा. रामकिशोर मौर्य, जुबैर अहमद कुरैशी,मोइनउद्दीन, अशोक यादव, जावेद अख्तर जाफरी, सोमदत्त मिश्रा, प्रकाश नारायण द्विवेदी, रानी देवी, ओमप्रकाश पटेल, राजकुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।