फतेहपुर में 89.6 करोड़ रुपये से बनकर तैयार 35 किमी गाजीपुर-विजयपुर मार्ग, इतने गांवों को होगा फायदा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गाजीपुर-विजयपुर मार्ग बनकर तैयार हो गया है। 89.6 करोड़ रुपये की लागत से 35 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण किया गया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग कई दशकों से जर्जर चल रहा था। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने से प्रतिदिन पांच से छह वाहन खराब होते थे। जिससे मार्ग से दूसरे वाहनों का आवागमन नही होता था और लंबा जाम लगता था। समस्याओं को देखते हुए शासन ने 35 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के 89.6 करोड़ रुपये की स्वीकृति लोक निर्माण को दिया था।
विभाग ने मार्च 2024 में सड़क का जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया था। मार्ग का चौड़ीकरण सितंबर 2024 में पूरा होना था। लेकिन महाकुंभ व वर्षा होने के कारण विभाग ने छह माह का समय बढ़ा दिया था। जिससे 31 दिसंबर को विभाग मार्ग का लोकार्पण कारेगा। ताकि सुरक्षित वाहनों का आवागमन हो सके।
गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग स्टेट हाईवे के नाम पर दर्ज है। यह मार्ग तीन ब्लाक दो नगर पंचायत और तीन अंतर्जनपदीय मार्गों को जोड़ का काम करता है। साथ ही दो सैकड़ा गांव व मजरे के लोग आवागमन करते हैं। इन गांव व मजरे के रहने वाले छात्र-छात्रा पढ़ने के लिए असोथर इंटर कालेज और गाजीपुर इंटर कालेज पढ़ने आते-जाते हैं। साथ ही गांव व मजरे के लोग बाजार करने के लिए फतेहपुर, गाजीपुर, असोथर, विजयीपुर, खागा आते-जाते हैं। अब इन गांव व मजरे के लोगों को को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होगी। लोक निर्माण विभाग 31 दिसंबर को लोकार्पण करने जा रहा है।
बोले जिम्मेदार
गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने जा रहा है। इस मार्ग का लोकार्पण 31 दिसंबर को तय किया गया है। जिससे लोगाें को आवागमन में दिक्कत न हो। अनिल कुमार शील, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण
इधर, रहिमालन बाबा व गोधनदेव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के रहिमाल का पुरवा जमरावां स्थिति प्राचीन रहिमाल बाबा मंदिर और गोधरौली के गोधनदेव मंदिर के जीर्णोद्धार व विकास की मांग पूरी हो गई है। हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम से मांग रखी थी। मांग पूरी होने पर पूर्व मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर धार्मिक स्थलों के लिए आवंटित धन पर आभार प्रकट किया। पूर्व मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजनाबद्ध डिजाइन, नक्शा व तकनीकी सूचनाएं मांगी गई थीं। इसको लेकर तय समय में ही निगम द्वारा डीपीआर तैयार करना है। गोधरौली स्थित गोधनदेव विराजमान मंदिर के विकास को लेकर सरकार द्वारा एक करोड स्वीकृत किए गए हैं, जिसके लिए यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजना तैयार की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।