Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर के हत्यारोपित के घर पर बुलडोजर एक्शन, 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 03:28 PM (IST)

    Fatehpur Triple Murder फतेहपुर तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह के अवैध घर को बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। एडीएम अविनाश त्रिपाठी और एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया था। कार्रवाई के दौरान डीएम रविंद्र सिंह और एसपी धवल जायसवाल भी मौजूद रहे।

    Hero Image
    तिहरे हत्याकांड के हत्यारोपित पूर्व प्रधान के घर पर चला बुलडोजर

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह के ग्राम समाज की जगह पर स्थित टिनशेड पड़े घर को बुधवार बुलडोजर से ढहा दिया गया। एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में घर को ढहाया गया। पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर करीब पीएसी समेत 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान डीएम रविंद्र सिंह व एसपी धवल जायसवाल भी मौजूद रहें।

    गंगा किनारे अंतिम संस्कार को अड़े स्वजन

    उधर भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह से वार्ता के बाद स्वजन अपराह्न पौने दो बजे शवों के अंतिम संस्कार को मान गए। पुलिस प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए बुलडोजर से दिवंगत की गांव स्थित भूमि पर गड्ढा खोदवाने लगे लेकिन स्वजन गंगा किनारे शवों के अंतिम संस्कार की मांग पर अड़ गया।

    दिवंगत के भांजे राजा का कहना था कि वह गंगा किनारे शवों का अंतिम संस्कार करेंगे जिस पर प्रशासनिक अफसरों से वार्ता चल रही है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि ग्राम समाज की जगह पर निर्मित पूर्व प्रधान के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। दिवंगतों के शवों का अंतिम संस्कार कराने की कार्रवाई कराई जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर ट्र‍िपल मर्डर के दो शातिर आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली