Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर ट्र‍िपल मर्डर के दो शातिर आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:24 AM (IST)

    फतेहपुर के हथगाम थाने के अखरी गांव में मंगलवार सुबह भाकियू नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप उर्फ पिंकू सिंह की हत्या कर दी गई थी। त‍िहरे हत्‍याकांड को अंजाम देकर स्कार्पियों लेकर भागे दो शातिर पीयूष सिंह व सज्जन सिंह को खागा कोतवाली क्षेत्र में बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर ल‍िया गया।

    Hero Image
    फतेहपुर ट्र‍िपल मर्डर के आरोपी एनकाउंटर में दबोचे गए।

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। फतेहपुर के हथगाम थाने के अखरी गांव में मंगलवार सुबह भाकियू नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप उर्फ पिंकू सिंह की हत्या कर दी गई थी। त‍िहरे हत्‍याकांड को अंजाम देकर स्कार्पियों लेकर भागे दो शातिर पीयूष सिंह व सज्जन सिंह को खागा कोतवाली क्षेत्र में बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर ल‍िया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरकतपुर गांव के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में दोनों शातिरों के पैर में गोली लगी है। हत्यारोपितों के कब्जे से दो तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक काले रंग की स्कर्पियो कार, दो मोबाइल फोन और 1700 रुपये नकदी बरामद हुई है।

    पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए रात भर पुलिस टीमें सक्रिय रहीं। बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर मध्य रात्रि आ रही काले रंग की स्कार्पियो सवार पुलिस को देखते ही वापस मुड़ने लगे तो टीमों ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने का प्रयास किया।

    पुल‍िस पर की फायर‍िंग

    पुलिस से खुद को घिरता देख शातिरों ने अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में स्कार्पियो सवार पीयूष सिंह के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। दूसरा सवार सज्जन सिंह, पुलिस से बचकर कुछ ही दूर भाग पाया था, बाएं पैर में गोली लगने से वह भी घायल हो गया।

    दोनों हत्यारोपितों को घायल अवस्था में सीएचसी खागा में दिखाया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंटेलिजेंस विंग के निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी के साथ कोतवाली प्रभारी खागा हेमंत मिश्र और औंग थानाध्याक्ष हनुमान प्रताप सिंह व पुलिस फोर्स शामि‍ल रही। 

    यह भी पढ़ें: Fatehpur Triple Murder: यूपी के फतेहपुर में प्रधानी चुनाव की रंजिश में भाकियू नेता, बेटे और भाई को गोलियों से भूना