फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, तीन पर FIR; जन्माष्टमी को लेकर STF अलर्ट
फतेहपुर के आबूनगर रेडइया में मंदिर-मकबरा विवाद पर इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले तीन आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व कार्यक्रम को देखते हुए एसटीएफ एलआइयू और इंटेलिजेंस विंग सतर्क हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। शहर के आबूनगर रेडइया में मंदिर-मकबरा विवाद को लेकर इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले तीन आरोपितों पर सूचना प्रोद्यौगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व के मद्देनजर विवादित स्थल पर लखनऊ एसटीएफ, एलआइयू व इंटेलीजेंस विंग अलर्ट हैं। कमिश्नर विजय विश्वास पंत, आइजी अजय कुमार मिश्र,डीएम रविंद्र कुमार व एसपी अनूप कुमार सिंह भी बराबर नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया।
भाजपा व मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में बीते 11 अगस्त को विहिप, बजरंग दल व भाजपाइयों ने दावा किया था कि आबूनगर रेडइया स्थित मंगी मकबरा पर प्राचीन ठाकुर जी विराजमान है, मूर्तियां हटाकर मकबरा बनाया गया है और मकबरे की बैरीकेडिंग तोड़कर मजारों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने पूरे एरिया पर बैरीकेडिंग लगाकर पीएसी, पंद्रह थानों का पुलिस फोर्स व पड़ोसी जिले कौशांबी, बांदा, हमीरपुर का पुलिस बल मुस्तैद करा दिया है।
मकबरा विवाद को लेकर अभद्र टिप्पणी व भड़काऊ पोस्ट इंटरनेट में प्रचलित करने वाले मोहम्मद मुजफ्फर इमाम, अखंड प्रताप सिंह व एक अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मकबरा परिसर में पर्याप्त सुरक्षा बल मुस्तैद है। इंटरनेट में अभद्र टिप्पणी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।अब तक तीन आरोपितों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- Fatehpur Temple Tomb Case: राजस्व और वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में अंतर, कहां गुम हुई 10 बीघा जमीन?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।