'अब सह नहीं पाऊंगी...', पिता को कॉल लगाने के बाद 3 माह की गर्भवती ने दो साल के बेटे संग लगा ली फांसी
फतेहपुर में सास से झगड़े के बाद एक गर्भवती महिला ने अपने दो वर्षीय बेटे के साथ रिंद नदी के किनारे नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका ने आत्महत्या से पहले अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी थी। महिला हमीरपुर जिले की रहने वाली थी और पारिवारिक कलह से परेशान थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बकेवर में घरेलू कलह को लेकर सास से झगड़ा होने से नाराज गर्भवती महिला ने अपने पिता को मोबाइल पर खुदकुशी करने की जानकारी दी। फिर दो वर्ष के मासूम पुत्र के साथ गांव से बाहर निकल गई। गांव से पश्चिम दो किमी. दूर रिंद नदी के किनारे खड़े नीम के पेड़ पर साड़ी के फंदे से बेटे संग गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
दोपहर बाद चरवाहे जंगल गए तो मां- बेटे को पेड़ पर लटकता देख स्वजन को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साड़ी को काटकर नीचे शवों को उतारा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। खबर मिलते ही एसपी अनूप कुमार सिंह व सीओ प्रगति यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मृतका के सास, ससुर, पति व पिता से पूछताछ की।
सास से झगड़ा के बाद लगा ली फांसी
बकेवर थाने के मइका का डेरा गांव निवासी उद्रपाल निषाद की शादी जिले व कोतवाली हमीरपुर के चूरामन का डेरा गांव निवासी संतराम की पुत्री 26 वर्षीय शिल्पी निषाद के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों से दो साल का पुत्र बउवा है। सास व ससुर से महिला की अक्सर विवाद होता था। इसे कलह के चलते महिला काफी परेशान रहती थी।
12 मई को महिला अपने पति के साथ मायके गई थी। वहां से 14 मई को फिर वापस ससुराल आ गई। गुरुवार को घरेलू काम को लेकर महिला का सास से विवाद हो गया। इस पर महिला अपने दो साल के बच्चे को लेकर गांव से पश्चिम दो किमी दूर रिंद नदी के किनारे चली गई। नदी से पांच सौ मीटर दूर ऊबड़ खाबड़ भूमि पर खड़े नीम के पेड़ में अपनी साड़ी को बांध कर बच्चे सहित फंदे से लटक गई।
गांव के लोगों ने शव मिलने की जानकारी दी
दोपहर बाद चरवाहे जंगल की ओर मवेशी लेकर गए तो मां -बेटे को साड़ी के फंदे से लटकता देखकर सूचना दी। एसओ शाम सुंदर श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर फंदे में लटकी दिवंगत महिला व बच्चे को नीचे उतरवाया। एसओ ने बताया कि दिवंगत के ससुरालीजनों से स्पष्ट हुआ है कि दिवंगत तीन माह की गर्भवती भी बताई जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सास-ससुर करते थे प्रताड़ित
दिवंगत शिल्पी के पिता संतराम ने बताया कि पुत्री ने मोबाइल पर कॉल कर कहा था कि घरेलू बातों को लेकर सास व ससुर प्रताड़ित करते हैं इसलिए वह जान देने जा रही है। जिस पर कॉल कटते ही तुरंत पुत्री के पति व ससुर को मोबाइल फोन कर जानकारी दी थी।
पति गुजरात में करता है नौकरी
पड़ोसियों का कहना था कि कलह जैसा विवाद सुनने में नहीं आया। दिवंगत का पति उद्रपाल गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। होली पर आने के बाद से फिर वापस नहीं गया। परिवार पूरी तरह से मजदूरी पर निर्भर है। दिवंगत महिला की ननद की शादी हो चुकी है, एक छोटा देवर है। महिला के पति ने बताया कि ससुर ने मोबाइल पर सूचना दी थी। वह बाइक ठीक कराने के लिए जहानाबाद गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।