Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur News: परिषदीय स्कूलों का ग्रीष्मकालीन छुट्टी बढ़ी, लंबित कामकाज निपटाने गुरुजी जाएंगे स्कूल

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:25 PM (IST)

    फतेहपुर में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय स्कूल अब 30 जून तक बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी है उन्हें प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आना होगा। बीएसए ने अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस फैसले से शिक्षकों में नाराजगी है और वे सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं।

    Hero Image
    परिषदीय स्कूलों का ग्रीष्मकालीन छुट्टी बढ़ी, गुरुजी जाएंगे स्कूल

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए 16 जून को खुलने वाले परिषदीय स्कूल छात्र और छात्राओं के लिए 30 जून तक बंद कर दिए गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षक और शिक्षिकाओं को अवकाश नहीं दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 दिन के बढ़े हुए अवकाश में शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक और शिक्षामित्र स्कूल पहुंचेंगे और प्रशासनिक कार्य जो पड़े हुए हैं वह निपटाएंगे। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह 16 जून से स्कूल में तैनाती पाए जिम्मेदारों की उपस्थिति को जांचें। किसी भी दशा में अवकाश स्वीकृत कराए बिना हाजिर न मिलने पर विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    जिले में 2123 परिषदीय और 50 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिनमें दो लाख 34 हजार छात्र और छात्राएं पंजीकृत हैं। इन छात्र और छात्राओं को 15 जून तक की छुट्टी दी गई थी जिसे बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। 

    गर्मी में सेहत पर बुरा असर न पड़े इसके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़ोत्तरी की गई है। शासनादेश के बाद शिक्षक और शिक्षिकाओं में नाराजगी फैल गई है। इंटरनेट मीडिया में बदलाव के संग जोड़ी गई शर्त पर चर्चा छिड़ गई है। 

    गर्मी को देखते हुए निर्णय की आलोचना की जा रही है। शिक्षकों के हितों में आवाज बुलंद करने वाले संगठन चुप्पी साधे हुए हैं। इसको लेकर भी नाराजगी चल रही है। 

    बीएसए भारती त्रिपाठी ने कहा कि शासनादेश का पालन कराया जाएगा। छात्र और छात्राओं का अवकाश बढ़ाया गया है। स्कूल में तैनाती पाया स्टाफ पूरे समय स्कूल में रहेगा। रूटीन में इसका निरीक्षण भी कराया जाएगा। मनमर्जी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।