UP News: 8 साल का इंतजार खत्म! फतेहपुर के 379 शिक्षकों को मिली मनचाही तैनाती
फतेहपुर में बेसिक शिक्षा परिषद ने स्वैच्छिक तबादला नीति के तहत 379 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मनचाहे स्कूल आवंटित किए हैं। ऑनलाइन सत्यापन के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सूची जारी की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारियों को तत्काल ज्वाइनिंग कराने के निर्देश दिए हैं। सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षकों को अब अपनी पसंद के स्कूलों में जाने का अवसर मिला है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिले के अंदर (स्वैच्छिक) तबादला नीति को पूरी कर दिया है। आनलाइन पोर्टल पर सत्यापन के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आनलाइन तबादले की सूची जारी कर दी है। जिसमें जिले के 379 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मनचाहा स्कूल मिल गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को सूची भेज कर नई तैनाती वाले स्कूलों में तत्काल ज्वाइनिंग और कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में 2123 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। सहायक अध्यापक भर्ती में में चयनितों को मजबूरी में ऐसे विद्यालयों का चयन करना पड़ा था जो कि उनके हिसाब से उचित नहीं थे। ऐसे शिक्षक और शिक्षिकाएं आठ साल से स्थानांतरण की बाट जोह रहे थे।
शासन ने जिले के अंदर स्थानांतरण के लिए स्वैच्छिक आवेदन मांगे थे। इसके लिए विभाग ने रिक्त सीटों की सूची को स्थानांतरण के लिए विकल्प दिए थे। विकल्प भर कर शिक्षक और शिक्षिकाओं ने आनलाइन आवेदन किए थे।
बीएसए भारती त्रिपाठी ने बताया कि जिले के अंदर तबादलों में 379 शिक्षक और शिक्षिकाएं अर्ह पाए गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आनलाइन आवेदन की जांच करके फाइनल सूची घोषित कर दी है। खंड शिक्षाधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त और ज्वाइनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।