मनरेगा मजदूरी में हेरफेर, फतेहपुर पीएम आवास घोटाला में 10 अधिकारी और कर्मचारियों पर केस
फतेहपुर में पीएम आवास के नाम पर मनरेगा मजदूरी में हुए घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीडीओ के निर्देश पर 10 अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। असोथर ब्लाक की सरकंडी ग्राम सभा में 2023-24 में हुए इस घोटाले में मनरेगा मजदूरी में घपलेबाजी को आधार बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। फतेहपुर में पीएम आवास के नाम पर मजदूरी घोटाला में कार्रवाई हुई। मनरेगा मजदूरी में घपला करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरी। 10 अफसर और कर्मचारियों पर केस हो गया है।
असोथर ब्लाक की सरकंडी ग्राम सभा में 2023-24 में हुए पीएम आवास के मजदूरी घोटाले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई हो गई। सीडीओ पवन कुमार मीना के निर्देश पर बीडीओ राहुल मिश्र ने मनरेगा मजदूरी में घपलेबाजी को आधार बना कर 10 अफसर व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई सीडीओ द्वारा तीन माह पहले पीडी डीआरडीए द्वारा कराई गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई है।
इस ग्राम पंचायत में अब भी ग्राम्य विकास आयुक्त लखनऊ द्वारा 1630 पीएम आवास में भ्रष्टचार की जांच की जा रही है, जो लंबित है। जबकि दो दिन पहले भी ग्राम सभा में करोड़ों के हेरफेर की शिकायत डीएम रविंद्र सिंह से हुई जिसमें जांच के लिए कमेटी गठन की कार्रवाई प्रचलित है। मुकदमें में पंचायत सहायक पूनम देवी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार, लेखाकार सूर्य प्रकाश, कंप्यूटर आपरेटर प्रकाश सिंह, शिवम व राम प्रकाश, पंचायत सचिव धर्मकीर्ति व जितेंद्रनाथ, जूनियर इंजीनियर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड नरेंद्र गुप्ता और अजय प्रताप शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।