Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में हत्या! भैंसा चोरी के आरोप में भागे मजदूर का मिला शव, गले में अंगौछे का लगा था फंदा

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 04:30 PM (IST)

    फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के आरोप में भागे मजदूर बाबूलाल रैदास का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के गले में फंदा था और हाथ बंधे हुए थे। पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन दुश्मनी से इनकार किया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, जागरण, गाजीपुर(फतेहपुर)। भैंस चोरी के आरोप में घर से चार दिन पूर्व रविवार को भागे मजदूर का शव गांव किनारे बुधवार देर शाम कटहल पेड़ के नीचे पड़ा मिला। जिसके गले में अंगौछे से फंदा लगा था और दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे। गले में चोट के निशान के साथ कान से खून का रिसाव था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    दिवंगत की पत्नी ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है जबकि हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दिवंगत के एक मामा समेत दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।


    गाजीपुर थाने के मोहम्मदपुर गांव में रहने वाले 40 वर्षीय बाबूलाल रैदास मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। मूलरूप से खागा कोतवाली के संवतमऊ गांव निवासी बाबूलाल विगत 20 वर्षों से मोहम्मदपुर गांव में अपने साढ़ू हरिमान के गांव में पत्नी सुनीता के साथ रह रहा था।


    ग्रामीणों ने बताया कि हफ्ते भर पूर्व इसके पड़ोसियों की चार भैंस चोरी हो गई थी जिस पर पड़ोसियों ने मजदूर बाबूलाल पर चोरी का आरोप लगाया था। पड़ोसियों ने पुलिस से भी शिकायत कर दी थी। जिससे भयवश मजदूर घर से निकल गया था। तबसे वह इधर उधर भटक रहा था। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार देर शाम मजदूर का शव गांव किनारे कटहल के पेड़ के नीचे पड़ा मिला।


    दिवंगत की पत्नी सुनीता देवी ने शव की शिनाख्त कर आरोप लगाया कि पति की गला दबाकर हत्या की गई और अंगौछे के दो फाड़ कर एक हिस्से से गला कसा गया जबकि दूसरे हिस्से को पति के दोनों हाथ बांधे गए। उसकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।


    एसओ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है, हत्या है कि आत्महत्या, कुछ कह पाना मुश्किल है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। भैंस चोरी की तहरीर पर मजदूर को थाने बुलाया गया था, घर में दबिश नहीं दी गई थी।


    साढू की बिटिया को गोद लिए था

    दिवंगत के साढू हरिमान रैदास ने बताया कि पड़ोसियों की भैंस चोरी हो गई थी जिस पर उन्होंने बाबूलाल रैदास पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर दी। इसी भय से बाबूलाल घर से भाग गया था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी कि उसका शव मिल गया। इसकी गला दबाकर हत्या होने की आशंका है। दिवंगत के कोई बच्चे नहीं है। उसकी बिटिया को ही गोद ले रखा था।


    ... तो पुलिस के भय से भागा था

    ग्रामीणों में चर्चा रही कि पड़ोसियों ने मजदूर बाबूलाल पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर दी थी। जिस पर चार दिन पूर्व आरोपित से पूछताछ के लिए घर तक गई तो ये बात मजदूर को पता चली। तबसे पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से मजदूर घर से भाग निकला था।