फतेहपुर के जहानाबाद से अपहृत मामले में बड़ी कार्रवाई, एसओ, विवेचक समेत तीन निलंबित, एसआइटी गठित
फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र से रामशरण द्विवेदी के अपहरण मामले में हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के बाद एसपी अनूप कुमार सिंह ने थाना प्रभारी सतपाल सिंह विवेचक सत्येंद्र राय और दारोगा राजेंद्र गुप्ता को निलंबित कर दिया है। पुलिस की टीमें लापता रामशरण की खोजबीन के लिए कानपुर इटावा और लखनऊ रवाना हो गई हैं।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। जहानाबाद क्षेत्र से अपहृत रामशरण द्विवेदी प्रकरण में हाईकोर्ट में दाखिल हैवियस कापर्स मामले में थाना प्रभारी सतपाल सिंह , विवेचक सत्येंद्र राय (क्राइम ब्रांच) व दारोगा राजेंद्र गुप्ता को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम )गठित कर दी है।
इस मामले में पुलिस ने छह वर्ष की विवेचना बाद एफआर लगा दी थी। कोर्ट से पुर्नविवेचना के आदेश हुआ और जो अब भी प्रचलित है। आठ वर्ष से लापता अपहृत की खोजबीन में पुलिस की टीमें तीन जिलों कानपुर, इटावा, लखनऊ के लिए रवाना हुई हैं।इस मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद ने प्रयागराज एडीजी संजीव गुप्ता व एसपी अनूप कुमार सिंह को 22 सितंबर को तलब किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।