Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली कर्मी बताकर उपभोक्ता से हड़पे 18 हजार, पैसे वापस मांगने पर लाठी-डंडों से पीटा; 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 12:44 PM (IST)

    फतेहपुर में बिजली कर्मी बताकर एक उपभोक्ता से 18 हजार रुपये हड़पने और पैसे वापस मांगने पर लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना में सात लोग ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बिजली कर्मी बताकर बिल सुधार कराने के नाम पर उपभोक्ता से 18 हजार रुपये हड़प लिए। पैसा वापस मांगने में लाठी, डंडों से उपभोक्ता पर हमला करने वाले सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्मा चौराहा की सुंदर नगर कॉलोनी के रहने वाले संदीप केशरवानी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि बिल सुधार के नाम पर सुमित, बब्लू निवासी अमरजई ने खुद को बिजली कर्मी बताकर 18 हजार रुपये की रिश्वत वर्ष 2017 में ली थी।

    बिजली बिल का संशोधन नहीं होने पर 22 दिसंबर को लाला बाजार पैसे देने के लिए बुलाया तो वहां पर पहुंचा। इसके बाद वहां पहले से मौजूद उनके साथी अनिल, आकाश, गणराज, रणधीर और ओपी मौर्य ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

    घटनास्थल से आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कोतवाल तारकेश्वर राय ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'मैंने उसे नहीं मारा'...छात्रा के अपहरण और हत्या के आरोपी ने दी जान, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट