Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात, बुजुर्ग महिला के सिर व चेहरे पर निर्ममता से कई बार ईंट मारकर हत्या

    Fatehpur Murder News फतेहपुर के अहमदपुर कुसुंभा गांव में एक 80 वर्षीय महिला रुकमनिया देवी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। वह अपने दरवाजे पर लेटी हुई थीं जब हत्यारा ने उनके सिर और चेहरे पर ईंट से वार किया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है संपत्ति विवाद और व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है।

    By Govind Dubey Edited By: Anurag Shukla1Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    दरवाजे पर लेटी वृद्धा की ईंट से कुचल कर हत्या।

    जागरण संवाददाता, धाता (फतेहपुर)। धाता के अहमदपुर कुसुंभा गांव में रविवार देर रात दरवाजे पर सो रही वृद्धा की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने चारपाई के नीचे वृद्धा का खून से सना शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। वृद्धा के सिर, चेहरे व आंख के पास गंभीर चोट के निशान मिले। पड़ोसी के सुबह से कहीं चले जाने पर ग्रामीण उसी पर संदेह जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी अनूप कुमार सिंह ने राजफाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

    अहमदपुर कुसुंभा गांव में रहने वाली 80 वर्षीय रुकमिनिया देवी पत्नी स्व. छोटेलाल पासवान अपने पीएम ग्रामीण आवास में अकेले रहती थीं। 30 साल पहले वृद्धा के पति की मौत हो चुकी है। दो बेटियां अनीता उर्फ बुंदी व रिंकी शादी के बाद से अपने-अपने ससुराल में रहती हैं। आसपास रहने वाले परिवारों के सहारे वृद्धा का जीवन चल रहा था।

    रविवार देर रात रात वह भोजन करने के बाद घर के बाहर चारपाई पर लेट गईं। रात में ही उनकी हत्या कर दी गई। एसओ योगेश कुमार ने बताया कि रुकमिनिया देवी के रिश्ते के पौत्र हिमांशु की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हिमांशु कुसुंभा गांव में ही रहता है। वृद्धा के घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाला पड़ोसी युवक परिवार समेत सुबह से कहीं चला गया है।

    ग्रामीणों ने बताया कि युवक अक्सर शराब पीकर वृद्धा के दरवाजे उत्पात मचाता था। इसको लेकर कई बार वृद्धा की पड़ोसी से झड़प भी हो चुकी है। वृद्धा के पास दस हजार रुपये भी थे। ग्रामीणों ने बताया कि रुकमिनिया घर में अकेले ही रहती थीं। वह सुबह से शाम तक जंगल व इधर-उधर से सूखी लकड़ियां बीनकर घर ले आती थीं। चर्चा यह भी रही कि हो सकता है कि लकड़ी बीनते समय किसी से वृद्धा की झड़प हुई हो। पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में तबाही पर IIT Kanpur के प्रोफेसर ने किया अध्ययन, बादल फटना नहीं इसे बताया हादसे की वजह