Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्डों की E-KYC जरूरी, नहीं तो रुक सकता है आपको मिलने वाला निश्शुल्क खाद्यान्न 

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:27 PM (IST)

    Ration Card e-KYC: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। ई-केवाईसी नहीं कराने पर मुफ्त खाद्यान्न मिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। Ration Card e-KYC: डेढ़ वर्ष बाद भी राशन कार्डों में चलाया जा रहा ई-केवाईसी के अपडेशन का काम पूरा नहीं हो सका है। खाद्यान्न वितरण मेंं पारदर्शिता लाने के लिए मई 2024 से चलाए गए 19.53 लाख यूनिटों (पारिवारिक सदस्य) में अब तक 93 प्रतिशत यानि करीब 18 लाख यूनिटों का ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक नो योर कस्टमर) अपडेशन हो गया है लेकिन पात्र गृहस्थी के 1.10 लाख यूनिटों ने ई-केवाईसी नहीं कराया जिस पर शासन के निर्देश पर इनका खाद्यान्न रोक दिया गया है। खास बात ये है कि ई-पाश मशीन भी ऐसे यूनिटों का अंगूठा नहीं ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     


    जिले में 4 लाख 90 हजार पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक हैं जिसमें 36 हजार 789 अंत्योदय धारक भी शामिल हैं। इन राशनकार्डों में गृहस्वामी समेत 19 लाख 39 हजार 993 यूनिट (पारिवारिक सदस्य) हैं। राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाने के बाद निश्शुल्क गेहूं व चावल मिल रहा है। शासन स्तर से खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए मई 2024 से ई-केवाईसी अपडेशन का काम चल रहा है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी उमेशचंद्र शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी 1109 उचित दर विक्रेताओं खाद्यान्न वितरण के दौरान प्रत्येक यूनिट का ई-केवाईसी कर रहे हैं लेकिन तमाम कार्डधारक कहने के बावजूद ई-केवाईसी नहीं करा रहे हैं।

     


    शासन के निर्देश पर ई-केवाईसी न कराने वाले पात्र गृहस्थी के 1 लाख 10 हजार यूनिटों का खाद्यान्न बीते दो माह पूर्व से ही रोक दिया गया है। खाद्यान्न वितरण के दौरान ई-पाश मशीन भी ऐसे यूनिटों का अंगूठा नहीं ले रही है। ई-केवाईसी कराते ही मशीन भी अंगूठा लेने लगेगी। इसलिए शेष यूनिट भी ई-केवाईसी करा लें ताकि उन्हें खाद्यान्न मिलने लगे। अभी तक 18 लाख यूनिटों का ई-केवाईसी अपडेशन हो गया है।
    -सुनील कुमार पुष्कर, जिला पूर्ति अधिकारी।

     



    सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर

    • पात्र गृहस्थी - 4 लाख 90 हजार
    • अंत्योदय कार्डधारक- 36,789
    • यूनिट - 19 लाख 39 हजार 993
    • गेहूं - 59 हजार 397.18 क्विंटल
    • चावल - 39 हजार 598.12 क्विंटल
    • ई-केवाईसी अपडेट - 18 लाख यूनिट
    • खाद्यान्न रुका- 1 लाख 10 हजार यूनिट
    • उचित दर विक्रेता - 1,109