Atiq Ahmed News: असद के एनकाउंटर के बाद अतीक के करीबियों पर आई शामत, गुर्गों पर हुई ताबड़तोड़ छापामारी
Atiq Ahmed News उमेश हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक के पुत्र असद का झांसी जिले में एनकाउंटर होने के बाद कोतवाली पुलिस सतर्क रही। पुलिस ने भारी पुलिस ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर, Asad Ahmed Encounter: प्रयागराज में उमेश हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक के पुत्र असद का झांसी जिले में एनकाउंटर होने के बाद कोतवाली पुलिस सतर्क रही। सदर कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार देर शाम सपा नेताओं हाजी रफी व हाजी रजा समेत ताबड़तोड़ कई घरों में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान घरों में कोई नहीं मिला लेकिन खलबली मची रही। पुलिस की जांच माफिया के रिश्तेदार व गुर्गों से पड़ोसी जिलों में प्रापर्टी खरीद फरोख्त से लेकर अन्य बिंदुओं पर चल रही है।
35 से अधिक संदिग्धों की बनी सूची
कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पनी मोहल्ले में सपा नेताओं के यहां छापेमारी के दौरान मोहल्लेवासियों की भीड़ जुटी रही। हालांकि घरों में कोई नहीं मिला। अज्जन के घर में ताला लटका मिला। जिससे पुलिस लौटकर सीधे सैय्यदवाड़ा, मसवानी, तुराब अली का पुरवा, लालाबाजार,छोटीबाजार, चूड़ी वाली गली आदि कई मुहल्लों में रात तक छापेमारी की। बताते हैं पुलिस ने ऐसे 35 से अधिक संदिग्धों की सूची बना ली है।
गुरूवार सुबह झांसी में हुआ एनकाउंटर
बता दें, अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। उसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था और ये उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे।
एसटीएफ की ओर से बताया गया कि इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए। दोनों ही बाइक पर सवार थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन लोगों के पीछे हमारी टीम डेढ़ महीने से जुटी हुई थी और आज जाकर हमें बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी 5 मिनट के फासले से ये दोनों लोग मिस हो गए थे और चकमा देकर भाग निकले थे। उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद का बेटा असद वॉन्टेड था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। इसी केस में गुलाम भी वॉन्टेड था। अतीक अहमद के 5 बेटों में से असद तीसरे नंबर का था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।