Atiq Ahmad News : STF की इस टीम ने किया अतीक के बेटे और गुलाम का एनकाउंटर, देखें पूरी लिस्ट
Atiq Ahmad News 24 फरवरी को सुलेम सराय में जीटी रोड पर अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद गुलाम साबिर अरमान और विजय चौधरी उर ...और पढ़ें

लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। Atiq Ahmad News : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।
24 फरवरी को हुई थी वारदात
24 फरवरी को सुलेम सराय में जीटी रोड पर अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ताबड़तोड़ गोली चलाई थी। तथा गुड्डू मुस्लिम ने बम मारे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद इसमें अतीक के बेटे के शामिल होने की बात सामने आई।
उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ले अतीक के भाई अशरफ से भी पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। अशरफ बरेली जेल में बंद था।
एनकाउंटर करने वाली टीम में थे यह 12 लोग
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे।
टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे। pic.twitter.com/1NCA4RHcrK
— Ammar Khan (@AmmarSageer) April 13, 2023
अतीक के बेटे और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली टीम में 12 लोग शामिल थे। इसमें दो कमांडो भी शामिल थे। इन 12 लोगों की टीम ने ही दोनों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।