Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur News: भाई की डांट के बाद बहन ने फंदे से लटककर दी जान, पेट्रोल डालकर शव जलाने में चार झुलसे

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 08:10 PM (IST)

    जाफरगंज थाने के एक गांव में नाबालिग का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता जब लड़की के भाई को चला तो उसने बहन को डांट लगा दी। बहन ने भाई की डांट को दिल पर ले लिया और खुदकुशी कर ली। जब परिजनोंं ने देखा तो वह चीख पड़े। पुलिस को सूचना दिए बगैर वो उसे श्मशान ले गए और फिर...

    Hero Image
    किशोरी के शव को जलाने की कोशिश में चार झुलसे (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। जाफरगंज थाने के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी को उसके भाई ने गुरुवार की शाम इस बात को लेकर डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब कमरे की धन्नी में रस्सी का फंदा बनाकर उसमें लटक कर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह जब स्वजन की नींद खुली तो किशोरी को फंदे पर लटकते देख चीख पड़े। स्वजन ने उसे फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस सूचना नहीं दी। इसके बाद गांव के बाहर बने शमशाम घाट पर ले गए। यहां पर लकड़ी से चिता लगाई। इसके बाद शव रखकर जल्दी जलाने के लिए पेट्रोल डाल दिया।

    पेट्रोल के कारण उठी आग की लपट में चारों झुलसे

    चिता में पेट्रोल छिड़कने के दौरान ही चिता में आग लगा दी। इस पर पेट्रोल के कारण एकदम आग की लपट उठी। चिता के पास खड़े पिता सहित चार लोग झुलस गए। चिता जलाने के बाद आग से झुलसे चारों को लोग पड़ोसी गांव आलमगंज पहुंचे। यहां पर एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया।

    दिवंगत किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। न कोई तहरीर मिली है।

    यह भी पढ़ें- विकास दुबे को बार-बार क्यों काट रहा सांप… सपने में बोला- नौंवी बार काटूंगा कोई बचा नहीं पाएगा, डीएम तक पहुंची बात

    यह भी पढ़ें- 'खनन माफिया ने मेरे पति का मार डाला...', जूनियर इंजीनियर की मौत में आया नया मोड़; पत्नी ने की CBI जांच की मांग

    comedy show banner
    comedy show banner