भैंस चोरी में दो पकड़े गए, तीन फरार
संवाद सूत्र, बकेवर : थाने के पधारा गांव से दो भैंस चोर कर ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने घेर दो
संवाद सूत्र, बकेवर : थाने के पधारा गांव से दो भैंस चोर कर ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने घेर दो को कपड़ लिया। तीन साथी भाग निकले। मौके से भाड़ा गाड़ी (छोटा हाथी) में दोनों भैंस भी बरामद हो गई। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज किया है।
बकेवर थाना क्षेत्र में काफी दिनों से भैंस चोरी गिरोह सक्रिय है। मंगलवार की रात बकेवर थाने के पधारा गांव निवासी श्रीराम के दरवाजे से चोरों ने दो भैंस चोरी की। गांव से एक किमी दूर अमलोहना गांव में भैंस को लादकर ले जाने के लिए भाड़ा गाड़ी (छोटा हाथी) खड़ा कर रखा था। पैदल दोनों भैंस लेकर चोर भाड़ा गाड़ी में लाद रहे थे। उसी समय खेतों से पानी लगाकर कुछ किसान खेतों से गांव लौट रहे थे। रात में भैंस लादता देख शक होने पर किसान ने शोर मचा दिया। इस गांव के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने चोरों को चारों ओर से घेर लिया। चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस मौके से पकड़ कर थाने लाई। दोनों भैंस व गाड़ी भी कब्जे में ले ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके में पहुंची। मौके से पकड़े गए भैंस चोरी के दोनों आरोपियों से को रात में ही थान लाई। दोनों से पूछताछ की गई। थाना प्रभारी वीके ¨सह ने बताया मौके से फरार जनपद कानपुर थाना बिधनू के नगवा निवासी सनी, थाना सचेड़ी के चकरपुर निवासी पप्पू व अमित लोधी फरार हो गए हैं। इसमें अमित छोट हाथी भाड़ा गाड़ी का चालक है। मौके चोर गिरोह के जो दो सदस्य पकड़े गए हैं। वह जनपद कानपुर थाना चकेरी के दहेली निवासी मनोज रैदास व मनोज गुप्ता हैं। दोनों ने पूछताछ में चोरी की अन्य कई वारदातें भी कबूली हैं। यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था। यहां पर चोरी करने के बाद कानपुर निकल जाते थे। इस कारण किसी को शक भी नहीं होता रहा। हालांकि इनका कोई स्थानीय मुखबिर है जो भैंस चोरी के लिए गांव और पशु पालक को चिन्हित
करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।