Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांप के काटने से पत्नी की हुई मौत, 15 दिन बाद पति को भी डसा; हालत गंभीर

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 07:11 PM (IST)

    15 दिन पहले युवक की पत्नी को घर के अंदर सांप ने डस लिया था। इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी। वहीं अब सांप ने पति को भी अपना निशाना बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही घबराए स्वजन अनुज कुमार डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए। इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

    Hero Image
    पत्नी की मौत का गम मिटा भी नहीं था कि सांप ने फिर दे दिया दर्द. Concept Photo

    संवाद सूत्र, जागरण नवाबगंज (फर्रुखाबाद) । घर के अंदर जहरीले सांप के डसने से पत्नी की मौत का गम अभी दूर भी नहीं हुआ था, कि सांप ने युवक को भी अपना निशाना बना लिया। सांप के डसने से युवक की हालत बिगड़ी तो उसे डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 दिन पहले युवक की पत्नी को घर के अंदर सांप ने डस लिया था। इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में हिंदी नहीं ये होगी आम बोलचाल की भाषा, एक लाख लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    12 अप्रैल को सांप ने पत्‍नी को काटा

    कस्बे के मुहल्ला रायपुर निवासी अनुज कुमार की पत्नी सुहानी को 12 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे घर के अंदर कमरे में बक्से से कुछ सामान निकालने गई थीं। उसी दौरान पीछे छिपे बैठे सांप ने उन्हें डस लिया। सुहानी की हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां तबियत में कोई सुधार न होने पर उसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर कर दिया था।

    स्वजन सुहानी को वहां ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अंतिम संस्कार और तेहरवीं संस्कार के बाद अनुज कुमार अपनी पत्नी की मौत का गम दूर भी नहीं कर पाया था कि शुक्रवार शाम को उसे सांप ने उस वक्त डस लिया, जिस वक्त वह अपने खेत में लगे सबमर्सिवेल पंप के पास बैठा था।

    स्वजन में सांप का खौफ

    सांप ने अनुज कुमार के पैर के अंगूठे में डसा है। सांप के डसने से अनुज कुमार ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही घबराए स्वजन अनुज कुमार डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए। वहां अनुज कुमार को भर्ती कर लिया गया। शनिवार को अनुज कुमार की हालत में कुछ सुधार है। घटना के बाद से स्वजन में सांप का खौफ व्याप्त हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: देहरादून में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार पारा 40 पर; और बढ़ेगी गर्मी

    स्वजन ने बताया कि अनुज कुमार का विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था। उसके नौ माह की पुत्री है। सांप ने अनुज कुमार का परिवार ही बिखेर दिया। उसकी अबोध बच्ची मां के बिना रह गई है। अब अनुज भी सांप के काटने से जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner