Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: 30 प्रतिशत लोगों की नहीं हो सकी E-KYC, कट सकता है राशन कार्ड के नाम

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 10:46 AM (IST)

    फर्रुखाबाद में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। अभी तक केवल 70 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं। शासन ने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अब 31 मार्च तक का समय बढ़ा दिया है। जनपद में 1426449 यूनिट उपभोक्ता दर्ज हैं।

    Hero Image
    30 प्रतिशत लोगों की नहीं हो सकी E-KYC, कट सकता है राशन कार्ड के नाम

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। विगत वर्ष जुलाई में शासन ने सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, छह माह बीतने के बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। जनपद में अब तक लगभग 70 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अब 31 मार्च तक का समय बढ़ा दिया है। जनपद में 14,26,449 यूनिट उपभोक्ता दर्ज हैं। इनमें अभी तक 986402 यूनिट का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से हो चुका है। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-केवाईसी की प्रक्रिया में ब्लॉक राजेपुर और नवाबगंज की प्रगति खराब रही है।

    दोनों विकासखंडों के पूर्ति निरीक्षकों को तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि शासन द्वारा समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद उम्मीद है कि जिले में ई-केवाईसी की प्रक्रिया निर्धारित समय तक पूरी कर ली जाएगी।

    जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ई-केवाईसी की धीमी प्रगति का प्रमुख कारण विभागीय पोर्टल की धीमी गति और राशन कोटेदारों की अरुचि है। बच्चों के आधार कार्ड न होने से भी समय लग रहा है। इसके मद्देनजर कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह से दोपहर एक बजे तक राशन वितरण करें और उसके बाद ई-केवाईसी का कार्य करें।

    उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी में जनपद का प्रदेश में 35वां स्थान है। शासन से अब अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

    आठ वर्ष पूर्व स्वीकृत ओवरब्रिज के निर्माण को दिया ज्ञापन

    लोक समिति कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर यहां करीब आठ वर्ष पूर्व स्वीकृत ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराने, ट्रेनों के परिचालन व क्षेत्र की रेल संबंधी विभिन्न मांगों पर रेलमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। 30 जनवरी तक मांगे पूरी न होने पर शांतिपूर्ण आंदोलन की चेतावनी दी गई।

    लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह के निर्देशन में वाजिद अली मंसूरी, देवकी नंदन, अनिल कुमार सिंह, बृजेश कुमार, रामअवतार, औसान सिंह सहित आदि ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर अमित कुमार को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

    जिसमें प्रमुख मांग कायमगंज व देवरामपुर रेलवे क्रासिंग पर स्वीकृत ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण कराने और रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाने की है। आगरा से इटावा होकर मैनपुरी जाने वाली ट्रेन नौ घंटे तक मैनपुरी में खड़ी रहती है, उसे फर्रुखाबाद तक किया जाए। ज्ञापन में अन्य सुझाव देकर उन्हें पूरा करने की मांग की गई।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अस्थायी बस अड्डा, महाकुंभ मेले को को लेकर डीएम ने लिया बड़ा फैसला