Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में डॉक्टर को गाली देने पर भड़की भीड़, सरकारी वाहन से सीएमओ को खींचा; Video Viral

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    फ़र्रुखाबाद में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ को भीड़ ने पीटा। आरोप है कि सीएमओ ने डॉ. सनी मिश्रा से गाली गलौज की जिसके बाद लोगों ने पिटाई कर दी। घटना उस समय हुई जब प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा था। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

    Hero Image
    फर्रुखाबाद में सीएमओ से मारपीट का वीडियो वायरल।

    संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने संविदा पर तैनात डाक्टर से गाली गलौज किया। चिकित्सक के विरोध करने पर मामला बढ़ गया। कार्यक्रम समापन के बाद जनपद के प्रभारी मंत्री के जाने के बाद भीड़ ने सीएमओ की गाड़ी घेर ली और सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कुछ लोगों ने सीएमओ से हाथापाई कर दी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व दारोगा ने बीच बचाव कर सीएमओ को निकाला। आरोप है कि देर रात भी चाय को लेकर सीएमओ ने चिकित्सक से गाली गलौज किया था।

    प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार ने संविदा पर तैनात डा. सनी मिश्रा से किसी बात पर गाली गलौज कर दिया। इस पर मरीज चिकित्सक के पक्ष में आकर सीएमओ पर भड़क गए।

    मामले को देखकर सीएमओ बैकफुट पर आ गए। कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी जयवीर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का काफिला जब अस्पताल से गुजर गया तब लोगों ने सीएमओ की गाड़ी घेर ली।

    भीड़ ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सीएमओ हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। कुछ लोगों ने सीएमओ को गाड़ी से खींचने का प्रयास किया। तभी सीएमओ से हाथापाई कर दी गई। हाथापाई होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रंजन गौतम और दारोगा उदयपाल सिंह ने भीड़ को शांत कर सीएमओ को मौके से निकाला।

    इस मामले में प्रभारी मंत्री से भी सीएमओ की शिकायत की गई। इस मामले में डा. सनी मिश्रा ने बताया कि सीएमओ ने बेवजह सार्वजनिक रूप से गाली गलौज कर उन्हें अपमानित किया। प्रभारी निरीक्षक विनाेद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

    रात से ही शुरू हुआ था विवाद

    सेवा पखवाड़े की तैयारी को लेकर मंगलवार रात 12 बजे सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने ड्रग वेयर हाउस में पहुंचे। सीएमओ ने रात में चाय पीने की इच्छा जताई। डा. सनी मिश्रा ने कहा कि अब चाय मिलना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने किसी ढाबे से चाय मंगवाई। चाय पालीथिन में आने पर सीएमओ ने डा. सनी मिश्रा को खरी खोटी सुनाई थी, इस पर डा. सनी मिश्रा ने भी विरोध कर दिया था। इसी खुन्नस में सीएमओ बुधवार को भड़क गए।