Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद की टायर पायरोलाइसिस फैक्ट्री में भीषण आग, तीन मजदूर झुलसे

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 02:53 PM (IST)

    फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक टायर पायरोलाइसिस फैक्ट्री में गर्म गैस की वजह से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खिमसेपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर टायर पायरोलाइसिस फैक्ट्री में रिएक्टर को असावधानी पूर्वक खोलने से निकली गर्म गैस से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री कर्मियों ने झुलसे श्रमिकों को बिना पुलिस या एंबुलेंस को सूचना दिए खुद ही अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना दोपहर लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर खिमसेपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में हुई। यहां पुराने टायर गलाकर तेल निकालने का काम होता है। बताया गया कि जब मजदूर रिएक्टर का गेट खोलकर 'टार' निकाल रहे थे, तभी गर्म गैस तेजी से निकली, जिसमें चार मजदूर झुलस गए। लालू, अखिलेश और महावीर नामक तीन श्रमिकों को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई।

    चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। एक अन्य मजदूर को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जाना बताया गया है। फैक्ट्री मालिक ने हादसे की कोई सूचना आपातकालीन नंबर 102, 108 या 112 पर नहीं दी। पुलिस को घटना की जानकारी करीब एक घंटे बाद हुई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं। पुलिस फैक्ट्री संचालन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही है।