फर्रुखाबाद में हादसा, गड्ढे में भरे वर्षा के पानी में डूबकर दो बालकों की मौत, इधर, बाढ़ में डूबा युवक
फर्रुखाबाद के कमालगंज में दो बच्चे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों बालक दोस्तों के साथ नहाने गए थे। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। वहीं गंगा में आई बाढ़ के कारण एक युवक भी डूब गया जिसकी तलाश जारी है।

संवाद सूत्र, जागरण, कमालगंज (फर्रुखाबाद)। दोस्तों के साथ सड़क किनारे बड़े गड्ढा में भरे वर्षा के पानी में नहाने गए दो बालकों की मंगलवार को डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों शव बाहर निकाले गए। बुधवार को पुलिस पहुंची तो स्वजन ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। वहीं, गंगा में आई बाढ़ में युवक डूब गया।
थाना क्षेत्र के गांव चौसपुर निवासी आसिफ उर्फ इद्दू का 11 वर्षीय पुत्र मुस्तफा एवं आसिफ उर्फ लालमियां का 12 वर्षीय पुत्र लारेव मंगलवार अपराह्न करीब 3:30 बजे पड़ोस के ही अन्य बच्चों के साथ गांव के बाहर सड़क किनारे बड़े गड्ढा में भरे वर्षा के पानी में नहाने गए। नहाने के दौरान गहराई में जाने से दोनों बालक डूब गए। साथ गए अन्य बच्चों ने गांव जाकर घटना की जानकारी दी। वहीं पास ही मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों को गड्ढा के पास कपड़े व चप्पल देखकर घटना की जानकारी हुई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने गड्ढा में घुसकर करीब 5:30 बजे दोनों बालकों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
बुधवार सुबह भोजपुर चौकी प्रभारी उमेश तिवारी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी की। पुलिस को बताया गया कि मुस्तफा गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था और पांच भाई सदन, शाहनवाज, अनष व अरबाज तथा मां शबनम बेगम हैं। वहीं लारेव याकूतगंज के अवंतीबाई स्कूल में पढ़ता था। लारेव के एक भाई अब्दुल व एक बहन ख्वाहिश एवं मां विट्टन बेगम है। स्वजन ने शवों का पोस्टमार्टम कराने एवं किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। बुधवार सुबह लारेव व अपराह्न करीब तीन बजे मुस्तफा का शवों को दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि स्वजन किसी भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
बाढ़ के पानी युवक डूबा
गंगा में आई बाढ़ से उफनाई बुद्धि गंगा पुलिया के पास बुधवार शाम चार बजे नगला थला निवासी 20 वर्षीय लालमियां पुत्र कल्लू मियां डूब गए। उनका एक साथी डूबने से बाल बाल बच गया। उसने लालमियां के डूबने की सूचना उनके घर दी। इस पर स्वजन पहुंचे। तभी से उसकी गहरे पानी में तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।