ब्यूटी पार्लर संचालिका के मकान में घुसा युवक, भीड़ ने रस्सी से बांधकर पीटा
फर्रुखाबाद में कादरीगेट थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में एक युवक अर्चना त्रिपाठी के ब्यूटी पार्लर में घुस गया। फल विक्रेता ने अर्चना को सूचना दी। लोगों ने उसे किचिन में बंद पाया और पकड़ लिया। युवक के पास से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान अखिलेश गौतम के रूप में हुई जो बस्ती का निवासी है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। कादरीगेट थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी लोहिया प्रतिमा के पास की निवासी मानसी ब्यूटीपार्लर एन्ड ट्रेनिंग सेंटर संचालिका अर्चना त्रिपाठी के मकान की दूसरी मंजिल पर शनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे एक युवक चढ़ गया।
सड़क पर फल की ठेली लगाए विक्रेता की युवक पर नजर पड़ी तो उसने ब्यूटी पार्लर संचालिका को जानकारी दी। वह पुत्र अपूर्व त्रिपाठी व अन्य स्वजन के साथ ऊपरी मंजिल पर गयी। तो किचिन की कुंडी अंदर से बंद दी।
इसी बीच चोर घुसने की जानकारी पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। लोगों ने धमकाया तो युवक ने किचिन का दरवाजा खोल दिया। इसके लोगों ने उसे रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की। करीब आधा घंटा बाद यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रस्सी से खोलकर हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- Farrukhabad News : गंगा की तेज धार निगल गई चार मकान, बाइकों की आवाजाही रुकी
तलाशी में उसके पास आधार कार्ड, पेनकार्ड, एटीएम व 150 रुपये मिले। आधार कार्ड से पता चला कि युवक का नाम अखिलेश गौतम है। वह जनपद बस्ती का निवासी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।