पत्नी की शिकायत पर पीटा, रिश्वत लेकर छोड़ा तो युवक ने दे दी जान, पैंट में लिखी पुलिस की बर्बरता की कहानी
फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में दिलीप राजपूत नामक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पत्नी के मायके चले जाने और पुल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने सोमवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। स्वजन का आरोप है कि घरेलू कलह में पत्नी की शिकायत पर पुलिस युवक व उसके पिता को हथियापुर चौकी ले गई, जहां पुलिस कर्मियों ने गाली-गलौज कर युवक की पिटाई की। साथ ही छोड़ने के एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत भी ली। इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने अपनी पैंट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें ससुरालीजन सहित एक जनप्रतिनिधि के करीबी व दो सिपाहियों पर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने शव ले जाने का प्रयास किया तो स्वजन व ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने दिवंगत युवक के पिता की तहरीर पर आरोपित दो सिपाहियों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर दिया है। वहीं, आरोपित सिपाहियों ने मारपीट व रिश्वत लेने के आरोप को गलत बताया है।
पैंट पर लिखा सुसाइड नोट। जागरण
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुतासी के मजरा गांव छेदा नगला निवासी 25 वर्षीय दिलीप राजपूत ने सोमवार रात अपने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार तड़के स्वजन खेत पर काम करने चले गए। बड़े भाई प्रदीप की पत्नी विनीता घर लौटीं तो दिलीप कमरे से नहीं निकले। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो शव लटका देखा। पिता राम रहीश का आरोप है कि दिलीप की पत्नी नीरज दो दिन पहले झगड़ा कर मायके थाना कमालगंज के गांव रसीदापुर चली गई थी।
नीरज की शिकायत पर सोमवार दोपहर बाद हथियापुर चौकी पुलिस ने दिलीप व उसे चौकी बुलाया। इस दौरान दिलीप से मारपीट की गई। शाम को पुलिस कर्मियों ने 40 हजार रुपये लिए और नीरज से समझौता लिखवाकर दिलीप को छोड़ दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। इसी से आहत होकर दिलीप ने खुदकुशी की है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: लखनऊ की तरह कानपुर मे 'लापरवाही का जलभराव', VIP रोड में डूबने से युवक की मौत
दिलीप ने पहने हुए पैंट पर ही सुसाइड नोट लिखा। इसमें पत्नी, ससुरालीजन, एक जनप्रतिनिधि के नजदीकी रजनेश राजपूत, सिपाही यशवंत व महेश उपाध्याय पर आरोप लगाए हैं। एएसपी डा. संजय कुमार, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजने का प्रयास किया तो स्वजन ने पुलिस पर आरोप लगाकर हंगामा किया। एएसपी ने रामरहीश को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मुकदमा दर्ज कर कापी दिए जाने की मांग पर अड़े रहे।
सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत ने भी मौके पर आकर स्वजन से बात की। मऊदरवाजा थाना प्रभारी बलराज भाटी ने दोपहर को रामरहीश की तहरीर पर दर्ज एफआइआर की प्रति मोबाइल पर भेजी। मुकदमे में सिपाही महेश उपाध्याय, सिपाही यशवंत, दिलीप के ससुर बनवारी लाल राजपूत, साले राजू राजपूत, थाना जहानगंज के गांव आलूपुर निवासी रजनेश राजपूत को नामजद किया गया है। एएसपी ने बताया कि सिपाहियों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी आरती सिंह ने आरोपित दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपित सिपाही महेश उपाध्याय ने कहा कि वह गांव गए भी नहीं थे। जिस समय दिलीप व उसके पिता चौकी आए थे, तब दारोगा अजय यादव मौजूद थे। उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।