यूपी के इस जिले में 30 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड से कट सकता है नाम, 31 मार्च से पहले जल्द करा लें यह काम
Ration Cardउत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लगभग 70 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी इस प्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। विगत वर्ष जुलाई में शासन ने सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, छह माह बीतने के बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। जनपद में अब तक लगभग 70 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं। शासन ने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अब 31 मार्च तक का समय बढ़ा दिया है।
जनपद में 14,26,449 यूनिट उपभोक्ता दर्ज हैं। इनमें अभी तक 986402 यूनिट का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से हो चुका है। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-केवाईसी की प्रक्रिया में ब्लाक राजेपुर और नवाबगंज की प्रगति खराब रही है।
शासन बढ़ा सकता है ई-केवाईसी की तारीख
दोनों विकासखंडों के पूर्ति निरीक्षकों को तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि शासन द्वारा समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद उम्मीद है कि जिले में ई-केवाईसी की प्रक्रिया निर्धारित समय तक पूरी कर ली जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ई-केवाईसी की धीमी प्रगति का प्रमुख कारण विभागीय पोर्टल की धीमी गति और राशन कोटेदारों की अरुचि है। बच्चों के आधार कार्ड न होने से भी समय लग रहा है। इसके मद्देनजर कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह से दोपहर एक बजे तक राशन वितरण करें और उसके बाद ई-केवाईसी का कार्य करें।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी में जनपद का प्रदेश में 35वां स्थान है। शासन से अब अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
- कुल राशनकार्ड - 3,52,815
- पात्र गृहस्थी कार्ड धारक - 3,14,638
- अंत्योदय कार्ड धारक - 38,177
- कुल कोटेदार - 791
- कुल उपभोक्ता यूनिट - 14,26,449
- ई-केवाईसी पूर्ण यूनिट - 986402
मिलावट की आशंका पर 178 लीटर सरसों का तेल किया सीज
वहीं औरैया डीएम डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर रविवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त खाद्य अंबा दत्त पांडेय के नेतृत्व में अधिकारियों ने टीम ने अलग-अलग छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास ने कंचौसी स्थित औरैया रोड पर संचालित राजीव ट्रेडर्स सरसों का तेल का नमूना लिया।

साथ ही 178 लीटर सरसों के तेल को मौके पर ही सीज कर दिया। इसके बाद पाता चौराहा पर बताशा पानी का नमूना लिया। लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोग शाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।