Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farrukhabad में हाईवोल्टेज ड्रामा, पत्नी रूठकर मायके से नहीं आई तो ट्रांसमिशन पोल पर चढ़ा युवक, Video Viral

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:14 PM (IST)

    जहानगंज में पत्नी के मायके से न आने पर गोपाल नामक एक युवक ने शराब पीकर ट्रांसमिशन पोल पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। पुलिस के समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो दो ग्रामीणों ने रस्से की मदद से उसे नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया। पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    मायके से पत्नी के न आने पर युवक ट्रांसमिशन पोल पर चढ़कर हंगामा किया।

    संवाद सूत्र, जागरण, जहानगंज(फर्रुखाबाद)। फर्रुखाबाद में पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने शराब पी। जब वह धुत नशे में हो गया तो वह गांव में लगे ट्रांसमिशन पोल पर चढ़ गया। जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। उसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। पुलिस के समझाने पर भी वह नीचे नहीं उतरा। तब दो ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर उसे रस्से के सहारे पोल से उतारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव समाउद्दीनपुर निवासी शंभूदयाल वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र गोपाल वर्मा की शादी फतेहगढ़ के मुहल्ला काली तलैया नेकपुर चौरासी निवासी श्रुति से हुई है। इन दिनों श्रुति अपने मायके में रह रही है। बुधवार दोपहर को गोपाल श्रुति को बुलाने उसके मायके पहुंचा। श्रुति के स्वजन ने उसे भेजने से मना कर दिया। गोपाल ने इसकी जानकारी अपने भाई सरजू को दी। उसके बाद गोपाल गांव रठौरा में मजदूरी कर रहे भाई सरजू के पास पहुंचा।

    सरजू ने घर चलकर बात करने की बात कही। इस दौरान गोविंद ने शराब पी ली और गांव जाकर रात आठ बजे ट्रांसमिशन पोल पर चढ़ गया। जब ग्रामीणों ने उसे ट्रांसमिशन पोल पर देखा तो इसकी जानकारी जिलाधिकारी को को दी गई। इसके बाद थानाध्यक्ष राजेश राय और यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन एसडीओ को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

    यह भी पढ़ें- UP में ड्रोन चोर की पूरी सच्चाई, दहशत में ग्रामीण, अफवाहों पर भाग रही Police, Video Viral

    पुलिस ने समझाकर गोविंद को ट्रांसमिशन पोल से उतरने को कहा तो उसने बात अनसुनी कर दी। गांव के शिवरतन व ज्ञानचंद्र ने ट्रांसमिशन पोल पर चढ़कर रस्से के सहारे गोविंद को नीचे उतारा। नशे में धुत होने पर गोविंद को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरजू ने बताया कि श्रुति की दादी ने गोपाल से जेवर लाने की डिमांड की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोविंद को पोल से नीचे उतरवा दिया गया।